जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन ने पुलिस अधीक्षक डा. श्रीपति मिश्र के साथ भाटपाररानी तहसील में संपूर्ण समाधान दिवस की अध्यक्षता कर रहे थे। इस दौरान उन्होने उक्त निर्देश दिए तथा कहा कि जन समस्याओं का निस्तारण किया जाना शासन की प्राथमिकता में है, इसलिए सभी अधिकारी इस औचित्य को सिद्ध करते हुए समस्याओं का निस्तारण करेगें।
ये भी पढ़िए: जिला कारागार देवरिया में NDPS एक्ट से संबंधित विशेष जेल लोक अदालत का हुआ आयोजन
इस दौरान पुलिस अधीक्षक डा. श्रीपति मिश्र ने पुलिस से संबंधित शिकायतों को सुना एवं पुलिस विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिया कि पुलिस से संबंधित जो भी प्रकरण हो उसे समयब़द्धता के साथ निस्तारित करेगें।
इस समाधान दिवस में कुल 68 प्रकरण आये, जिसमें से 4 राजस्व विभाग से संबंधित मामलो का मौके पर ही निस्तारण किया गया। अनिस्तारित सभी प्रकरणों को संबंधित विभागो को एक सप्ताह के अन्दर उसका समाधान करते हुए आख्या सहित उपलब्ध कराए जाने के निर्देश के साथ सौपा गया। तहसील परिसर में ही मतदाता सेल्फी प्वाइंट का शुभारम्भ जिलाधिकारी द्वारा फीता काटने के साथ किया गया। इस दौरान उन्होने वोटर हेल्प एप का भी प्रचार प्रसार किए जाने को कहा, जिससे कि लोग सीधे सुविधाजनक तरीके से मतदाता सूची में नाम अंकित करने के लिए इसका उपयोग कर सके।
ये भी पढ़िए: उत्तर प्रदेश को मिला राज्य का छठा और सबसे लंबा एक्सप्रेस वे
इस समाधान दिवस में उप जिलाधिकारी भाटपाररानी आरपी वर्मा, क्षेत्राधिकारी पंचम लाल, तहसीलदार करण सिंह, डीडीओ श्रवण कुमार राय, डीएसओ विनय कुमार सिंह, सीवीओ पीएन सिंह एवं अन्य विभागो के जिला स्तरीय अधिकारी, खण्ड विकास अधिकारी, थानाध्यक्ष गण सहित राजस्व विभाग के अधिकारी व कर्मचारी गण आदि उपस्थित रहे।