Bihar Crime: कहा जाता है जब प्यार हो जाता है तो कुछ नज़र नहीं आता है। ना ऊंच नीच देखा जाता है, ना अच्छे-बुरे की समझ होती है और ना ही अपना-पराया नज़र आता है। एक ऐसे ही बिहार से खबर सामने आया है जिसे सुनने के बाद हर कोई चौक जायेगा। बिहार के अररिया जिले से रिश्ते की हत्या करने का मामला सामने आई है।
यहाँ एक माँ ने अवैध सम्बन्ध के चलते अपने 26 वर्षीया बेटे की हत्या करवा दी। बेटा 45 वर्षीय माँ के प्यार (अवैध सम्बन्ध ) में रोड़ा बन रह रहा था तो उसको रास्ते से हटाने के लिए माँ ने खुनी साजिस रची और बेटे की हत्या करवा दी। महिले के बॉयफ्रेंड की उम्र भी 26 वर्ष है। आरोपी महिला की बहू और मृतक की पत्नी ने इस राज से पर्दा उठा दिया है। आरोपी महिला की बहु रूपा देवी ने बताया कि 19 मार्च की रात लगभग साढ़े 9 बजे उसकी सास रेनू देवी ने कॉल करके 5 लोगों को घर बुलाया। सभी लोग आल्टो कार से घर पहुंचे। घर पर चाय-नाश्ता और दारू पीने के बाद सास ने जबरदस्ती मेरे पति को उनके साथ बैठाकर कही भेज दिया।
ये भी पढ़े: Meerut Murder Case: अपने ही मासूम बच्चों को मारकर, तंत्र-मंत्र पाने को हुई अतुर
मृतका कि पत्नी ने बताया कि जब मैं अपने पति को ले जाने का विरोश करने लगी तो मुझे एक कमरे में ले जाकर बंद कर दिया। लगभग एक घंटे के बाद सास ने दरवाजा खोला तो मैं अपने पति को ढूंढने लगी तब सास ने कहा कि ये बात किसी को मत बताना वर्ना अच्छा नहीं होगा। आरोपी की बहु ने बताया कि उसकी सास का जिस लड़के से सम्बन्ध है वो रिश्ते में भतीजा लगता है।
ये मामला अररिया जिले के फारबिसगंज थाना क्षेत्र के मटियारी वार्ड संख्या 7 का है। गुरुवार को पुलिस ने 26 वर्षीय सुमन कुमार का शव अररिया नगर थाना क्षेत्र के मछली पट्टी के पास एबीसी नहर से बरामद किया। इसके बाद फारबिसगंज थाना पुलिस ने आरोपी मां रेणु देवी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।
ये भी पढ़े: Chandigarh:15 वर्षीय नाबालिग के साथ हुआ रेप, प्रेग्नेंट होने पर हुआ खुलासा
इस मामले पर मृतक के चाचा अजय कुमार यादव ने बताया कि भाभी रेनू देवी का सालों से अवैध सम्बन्ध चल रहा था। 6 महीने पहले उनके भाई की परमेश्वरि यादव की संदेहास्पद स्थिति में मौत हो गई थी। वो रिटायर्ड फौजी थे। अब उनके भतीजे सुमन को भी भाभी ने अपहरण करवाकर हत्या करवा दी। मृतक के चाचा का कहना है की सुमन को ज्यादा शराब पिलाकर नहर में फेंक दिया जिसकी डूबने से मौत हो गई। Bihar Crime