tamilnadu,migrants in tamilnadu,bihar labourers killed,bihar labour minister, Bihar-Tamil nadu

Bihar-Tamil Nadu: केवल भाषा या राज्य के आधार पर अगर कत्लेआम होने लगे तो शायद भारत जैसे देश में एक राज्य से दूसरे राज्य जाना संभव नहीं होगा। रास्ते चलते जब मजदूरों से पूछा जाने लगे कि क्या वो हिन्दी है। और हां में जवाब आने पर जब जान से मार दिया जाये। तड़पने से लिए छोड़ दिया जाए तो इंसानियत की असली हत्या होगी। ऐसी कई हत्या तमिलनाडु में हो रही है। बिहारियों से हिन्दी बोलने की बात पूछकर उन्हें मार दिया जा रहा है। यहां से कई ऐसी वीडियो सामने आ रहे है जो आपका मन विचिलत कर सकते है। वीडियो में मजदूरों को दौड़ा-दौड़कर पीटा जा रहा है। हत्या की जा रही है। इलाज नहीं मिलने से मजदूर तड़प रहे हैं।

ये वीडियो मजदूरों की तरफ से जारी किया गया है। जिसमें वो प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री से मदद की गुहार कर रहे है। मजदूरों का दावा है इन हमलों में कई मजदूर घायल हैं। इतना ही नहीं, 12 मजदूरों को एक कमरे में बंद कर के फांसी के फंदे पर लटका दिया। 15 से ज्यादा मजदूरों की हत्या का दावा किया जा रहा है। हालात को देखते हुए बिहारी मजदूर तमिलनाडु से निकले का प्रयास कर रहें है। स्टेशन पर काफी भीड़ भी देखने को मिल रही है। लेकिन स्टेशन से भी लोगों को पकड़ा जा रहा है । ये तालिबानी हरकत नहीं तो क्या है। किसी के हाथ कांटे जा रहे हैं, तो किसी को नारियाल कांटे वाले से जान से ही मार दिया जा रहा है।

विवाद का कारण

जानकारी के मुताबिक, कुछ महीने पहले हिंदी बोलने वाले बिहारी मजदूर और स्थानीय तमिलनाडु मजदूरों के बीच एक बैठक हुई। इसमें ये तय किया गया कि अब मजदूरी 1000 रुपए से 1200 रुपए लेनी है। इसके लिए धमकी भी दी गई, लेकिन बिहारी मजदूर शरू से ही 800 रुपए में काम कर रहे हैं। उनका तर्क है कि जिस कंपनी में काम कर रहे हैं वहां उनका विश्वास है। कुछ मजदूरों ने तो कंपनी से एडवांस लिया है।

नीतिश का आश्वासन

नीतीश ने ट्वीट किया है उन्होंने कहा कि तमिलनाडु में काम कर रहे बिहार के मजदूरों पर हो रहे हमले में बिहार के मुख्य सचिव एवं पुलिस महानिदेशक को तमिलनाडु सरकार के अधिकारियों से बात कर वहां रह रहे बिहार के मजदूरों की सुरक्षा सुनिश्चित करने का निदेश दिया है।

सीएम के निर्देश के बाद बिहार के चीफ सेक्रेटरी ने तमिलनाडु के चीफ सेक्रेटरी से और बिहार के DGP ने तमिलनाडु के DGP से बात की है। उन्होंने आश्वासन दिया है कि दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। बिहार के जो मजदूर वहां फंसे हैं। उन्हें सुरक्ष दी जाएगी। और घर तक पहुंचाने की कोशिश की जाएगी। हम लगातार वहां की सरकार के संपर्क में हैं।

ये भी पढ़े: Gauri Khan पर हुआ केस, 409 की गैर जमानती धारा लगी, जानिए क्या है मामला

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

कलयुग के 11 कड़वें सच.! जिसे आपको जरूर जानना चाहिए मुंबई की हसीना तारा ढिल्लों ने पाकिस्तानी अंकल से किया निकाह बॉलीवुड एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया की बढ़ी मुश्किलें, एड के रडार पर एक्ट्रेस राकुलप्रीत सिंह को लेकर बुरी ख़बर, वर्कआउट के दौरान हुआ हादसा इस खूबसूरत एक्ट्रेस का प्राइवेट वीडियो हुआ लीक, ट्रोलर्स को दिया करारा जवाब