Bihar के समस्तीपुर जिले में सोमवार की रात एक मेडिकल की छात्रा शव पंखे से लटकता मिला। आशंका जताई जा रही है लड़की ने प्रेम प्रसंग में आत्महत्या की है। हालाँकि पुलिस हत्या और आत्महत्या दोनों ही पहलू पर जाँच कर रही है। पुलिस की जाँच में पता चला है कि छात्रा जिस किराये के घर में रहती थी वहां उसके गांव का ही एक युवक आता-जाता था। मामला जिले के कर्पूरी ग्राम थाना क्षेत्र के सिंघिया खूर्द पंचायत के रतनपुरा गांव का है।
ये भी पढ़े: Instagram Love: इंस्टाग्राम पर प्यार करना युवक को पड़ा भरी, हुआ ये हाल
मृतक छात्रा हथौड़ी थाना क्षेत्र की हथौड़ी कोठी की रहने वाली थी। वह रतनपुरा स्थित नर्सिंग स्कूल में एएनएम की छात्रा थी। युवती वही पर एक किराए के मकान में रहकर पढाई करती थी। मृतक छात्रा की पहचान देवता कुमारी के नाम से हुई है।
कर्पूरीग्राम थानाध्यक्ष अनिशा कुमारी ने बताया कि सोमवार की शाम छात्रा का शव पंखे से लटकता मिला। रात का खाना खाने के बाद उसके साथ की छात्राओं ने उसकी खोज की तो उसका शव पंखे से लटकता देखा। उसके बाद इसकी जानकरी मकान मालकिन को दी गई। उसके परिजनों को सूचना दी गयी है।
ये भी पढ़े: Amethi: बीजेपी के नेता ने पुलिस के साथ की जालसाजी, 2 करोड़ का लगाया चुना
कर्पूरी ग्राम की थाना अध्यक्ष अनीता कुमारी ने बताया कि मृतक छात्रा यहाँ अकेली रहती थी। उसके कमरे पर उसी के गांव का गुड्डू कुमार नाम के लड़के का आना-जाना था। पुलिस इस पहलू पर जाँच कर रही है कि छात्रा ने प्रेम प्रसंग में आत्महत्या की है या उसकी हत्या करके उसके शव को टांगा गया है।
पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत के कारणों का पता चल पायेगा। परिवार के लोग भी इसमें कुछ नहीं बोल रहे हैं। पुलिस गुड्डू के बारे में पता लगा रही है गुड्डू को हिरासत में लिए जाने के बाद इस मामले में और कुछ खुलासा होने की उम्मीद है। Bihar