Bihar, patna, Porn clip, railway station, porn on railway station

Bihar: कई सार्वजनिक जगहों पर टीवी स्क्रीनें या स्लाइड स्क्रीनें लगी होती है। रेलवे स्टेशन पर भी ऐसे स्क्रीन देखने को मिलते है। जिसके जरिए जानकारी देने का काम किया जाता है। लेकिन जब इसी स्क्रीन का इस्तेमाल पॉर्न क्लिप चलने के लिए किया जाने लगे तो हद्द हो गई समझो। ऐसा ही मामला बिहार की राजधानी पटना से सामने आया है। बता दें कि एक प्लेटफार्म पर लगी बड़ी सी टीवी स्क्रीन पर अचानक Porn Film चलने लगी। जिस वक्त टीवी पर पोर्न फिल्म का प्रदर्शन हो रहा था। उस वक्त प्लेटफार्म पर बड़ी संख्या में यात्री मौजूद थे। इन यात्रियों में कई महिलाएं और लडकियां भी शामिल थीं। साथ बच्चों की भी मौके पर मौजूदगी थी।

ये भी पढ़े: Delhi: रामलीला मैदान में देशभर के किसानों की महापंचायत

जिसके बाद RPF हरकत में आई। उस एजेंसी के लोगों से बात की, जिनके जिम्मे पटना जंक्शन पर लगे TV पर वीडियो दिखाने की जिम्मेदारी है। फिर RPF ने ही अपने कंट्रोल रूम से दानापुर रेल डिवीजन के अधिकारियों को इस मामले के बारे में बताया। मंडल रेल प्रबंधक प्रभात कुमार काे जब इसकी सूचना मिली ताे उन्होंने इसे गंभीरता लिया। उसके बाद उनके आदेश पर एजेंसी दत्ता कम्युनिकेशन, उसके ऑपरेटर और स्टाफ के खिलाफ RPF पोस्ट में प्राथमिकी दर्ज की गई।

पूर्व मध्य रेलवे के CPRO वीरेंद्र कुमार के अनुसार दत्ता स्टूडियो कंपनी प्राइवेट लिमिटेड के खिलाफ कुल 2 FIR दर्ज की गई हैं। पहली FIR RPF ने दर्ज की थी। अब दूसरी पटना जंक्शन रेल थाने में IT एक्ट के तहत राजकीय रेल पुलिस (GRP) ने दर्ज की है।वहीं रेलवे ने एजेंसी को टर्मिनेट कर ब्लैक लिस्ट करने की कार्रवाई शुरू कर दी है। स्टेशन पर लगे सभी TV को डिस्कनेक्ट कर दिया गया है। दर्ज किए गए दोनों केस की जांच RPF और GRP की टीम अपने स्तर से कर रही है।

ये भी पढ़े: Accident in Etah: सड़क हादसे में 3 की मौत, 2 घालय

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

आकाशीय बिजली से बचने के लिए क्या करें ? कौन है जिनके साथ नोरा फतेही की डेटिंग की अफवाह फ़ैल रही है। क्यों दी गई खूबसूरत महिला जासूस को मौत की सजा। टीम इंडिया के स्टार खिलाड़ी केएल राहुल बने पिता, घर आई नन्ही परी सुबह जल्दी उठने के 6 प्रमुख फायदे जानने के बाद आप भी सुबह जल्दी उठोगे