Bihar के पूर्णिमा से बड़ी घटना सामने आई है। बेटी की शादी का तिलक करके लौट रहे लोगों से भरी गाड़ी पानी भरे गड्ढे में गिर गई जिससे 9 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, 2 लोग जिन्दा बचे है। मृतकों में गाड़ी का ड्राइवर भी है जिसका शव मिला है। दुर्घटना शनिवार तड़के 3 बजे हुई जब कार सवार पूर्णिया जिले के तरबादी इलाके में तिलक समारोह में शामिल होने के बाद किशनगंज जिले के नानिया गांव जा रहे थे।
ये भी पढ़िए: Mumbai: चील को बचाने के चक्कर में 2 लोगों ने गंवाई जान
पुलिस के सूत्रों के मुताबिक बताय गया कि किशनगंज जिले के महीनगांव पंचायत के नुनिया गांव से कुछ लोग अपनी बेटी का तिलक चढ़ाने पूर्णिया जिले के बैसा प्रखंड के चानकी ताराबाड़ी गए थे। शुक्रवार की देर रात स्कार्पियो पर सवार होकर लौट रहे थे तभी तीव्र मोड़ के पास गाड़ी अनियंत्रित होकर पानी से भरे गढ्ढे में जा गिरी। स्कार्पियो में पीछे बैठे दो लोग किसी तरह गाड़ी का शीशा तोड़कर बहार निकल गए। इस घटना में 9 लोगों की तालाब में डूबने से मौत हो गई।
सूत्रों ने बताया कि मृतकों की पहचान गंगा प्रसाद यादव, तांडव लाल यादव, कारन लाल यादव, अमरचंद यादव, काली चरण यादव, रामकिशन यादव, गुलाबचंद यादव और माणिक लाल के रूप में हुई है।
घटना के बाबत बायसी एसडीएम कुमारी तौसी ने बताया कि चालक गाड़ी पर से अपना नियंत्रण खो चूका था और यह पूर्णिमा-किशनगंज राज्य राजमार्ग के पास कांजिया मध्य विद्यालय के पास पानी से भरे गड्ढे में गिर गई जिससे 9 लोगों कि मौके पर ही मौत हो गई, उनके शव को पोटमार्डम के लिए भेज दिया गया है जबकि 2 घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया। हादसे के शिकार सभी लोग तिलक चढ़ाने के बाद रात को ही खपरा ताराबाड़ी से अपने गांव वापस किशनगंज जिला के नुनिया जा रहे थे। इसी दौरान ये भीषण हादसा हुआ।