देवरिया जिले में ईंट-भट्ठे की जमीन को लेकर रविवार को सपा विधानसभा क्षेत्र अध्यक्ष और भाजपा नेता थाने पर भिड़ गए। मामला गंभीर देखकर पुलिस ने दोनों को बैठा लिया। जानकारी मिलाने पर दोनों पक्षों के लोग थाने पहुंचे। पुलिस के सामने पंचायत के माध्यम से समाधान का प्रयास किया गया, लेकिन बात नहीं बनी। इसके बाद पुलिस ने दोनों का शांति भंग में चालान कर दिया।
क्या है मामला ?
भटनी क्षेत्र के महुरांव गांव निवासी लाल बहादुर राय की जमीन को लीज पर लेकर नगर निवासी काशी गुप्त ने ईंट-भट्ठा खोला था। इसके बाद इस जमीन को सपा के विधानसभा क्षेत्र अध्यक्ष प्रभुनाथ यादव ने लिया और ईंट-भट्ठा चलाने लगे।
समय सीमा समाप्त होने के बाद जमीन को खोरीबारी गांव निवासी भाजपा नेता अनूप राय मिक्कू ने ले लिया। आरोप है कि सपा नेता ने लाल बहादुर के भाई विजय बहादुर से लीज ली हुई जमीन पर आपत्ति करा दी। तभी से दोनों पक्ष जमीन पर अपना दावा बता रहे थे।
रविवार को प्रभुनाथ यादव और अनूप राय विवादित जमीन को लेकर थाने पर पंचायत कर रहे थे। बातों ही बातों में दोनों आपस में भिड़ गए। एसओ गोपाल पांडेय का कहना है कि दो भाई अलग-अलग लोगों को जमीन का पट्टा किए हुए हैं।
दोनों पक्षा जमीन पर कब्जा जमाना चाहते हैं। शिकायत पर थाने पर बुलाया गया था उसी दौरान भिड़ गए। दोनों का चालान किया गया है।