Site icon Sachchai Bharat Ki

BJP attack on Congress: हेमा मालिनी पर अपमानजनक टिप्पणी पर भड़की भाजपा, सुरजेवाला ने काट-छांट करने का लगाया आरोप

BJP, Congress, Hema Malini, Randeep Surjewala, Political Attack, Allegations, Political news, Randeep Surjewala comment, congress mp randeep, surjewala,randeep surjewala viral video, randeep surjewala video, randeep surjewala on bjp,randeep surjewala speech,randeep surjewala,lok sabha news, congress ,kangana ranaut,

BJP attack on Congress: लोकसभा चुनाव को जीतने की होड़ में सभी नेता आरोप-प्रत्यारोप लगा रहे है। लेकिन कांग्रेस के कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला (Randeep Surjewala) खुद के लिए और पार्टी के लिए विवाद खड़ा कर लिया। जिसके बाद भाजपा काफी गुस्से में दिखाई दे रही है। दरअसल, रणदीप सुरजेवाला ने महिला विरोधी टिप्पणी करते हुए भाजपा की सांसद हेमा मालिनी (Hema Malini) के खिलाफ अपमानजनक बयान जारी किया।

बीजेपी हुई हमलावर

हेमा मालिनी के खिलाफ दिए गए टिप्पणी को लेकर भाजपा हमलावर है। पहले आईटी सेल प्रमुख अमित मालवीय, फिर शहजाद पूनावाला, सुधांशु त्रिवेदी, कंगना रनौत समेत कई नेताओं ने सुरेजवाला और कांग्रेस को महिला विरोधी बताया। खुद हेमा मालिनी ने भी हमला बोला। भाजपा नेता शहजाद पूनावाला ने गुरुवार यानी आज को कहा कि नारी शक्ति का ‘अपमान’ ही अब कांग्रेस की ‘पहचान’ है। उन्होंने कहा कि सुरजेवाला के बयान ने दिखा दिया है कि पार्टी में असभ्य, घृणित, स्त्रीद्वेषी और लिंगवादी लोग हैं।

वही, मालवीय बोले, “कांग्रेस सांसद रणदीप सुरजेवाला ने हेमा मालिनी के खिलाप अभद्र टिप्पणी की है, जो न केवल उनके लिए बल्कि सभी महिलाओं के लिए अपमानजनक है।”उन्होंने सूरजेवाला का वीडियो शेयर करते हुए कहा, “यह राहल गांधी की कांग्रेस हैं, जो महिलाओं से नफरत करती है।

यह भी पढ़े: Delhi Liquor Scam: संजय सिंह की मिली राहत, आखिर कौन-सी शर्तों पर तय हुई जमानत

क्या है वीडियो में

शेयर वीडियो में सुरजेवाला को कहते हुए सुना जा सकता है कि, “MA/MP क्यों बनाते हैं? ताकि वो हमारी आवाज़ उठा सकें, कोई हेमा मालिनी तो है नहीं, जो चाटने के लिए बनाते हैं?”

सुरजेवाला बोले काट-छांट कर फर्जी- झूठी बातें फेैलाने की आदत

बीजेपी के आईटी विभाग के प्रमुख अमित मालवीय ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक वीडियो शेयर किया। जिसके माध्यम से उन्होंने कांग्रेस सांसद रणदीप सुरजेवाला द्वारा हेमा मालिनी पर दिया गये आपत्तिजनक टिप्पणी के बारे में अवगत कराया। हालांकि वीडियो कब का है इसके बारें में पता नही चला है। लेकिन कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने गुरुवार, 4 अप्रैल को सफाई दी है। उन्होंने कहा, मेरा हेमा मालिनी को कभी भी अपमान या चोट पहुंचाने का इरादा नहीं था।

यह भी पढ़े: Lok Sabha Chunav 2024: गौरव वल्लभ के इस्तीफे से कांग्रेस को बड़ा झटका, कहा-सनातन विरोधी नारों के हूं खिलाफ

इतना ही नहीं, विवाद बढ़ने के बाद रणदीप सुरजेवाला ने सफाई दी है। उन्होंने कहा, “भाजपा की ॥T cell को काट-छांट, तोड़-मरोड़, फर्जी- झूठी बातें फेैलाने की आदत बन गई है। ताकि वो हर रोज मोदी सरकार की युवा विरोधी, किसान विरोधी, गरीब विरोधी नीतियों-विफलताओं एवं भारत के संविधान को खत्म करने की साजिश से देश का ध्यान भटका सके। पूरा वीड़ियो सुनिए- मैंने कहा “हम तो हैमा मालिनी जी का भी बहुत सम्मान करते हैं । क्योंकि वो धर्मेंद्र जी से ब्याह रखी हैं। बहु हैं हममारी।”

हेमा मालिनी और कंगना भी बोली

इस मामले पर हेमा मालिनी ने कहा कि यह उनका काम है। वे विपक्ष में हैं। वे अच्छा नहीं बोलेंगे। जवाब देने के लिए मथुरा के लोग हैं। मुझे पीएम मोदी का आशीर्वाद प्राप्त है। वही, कंगना (Kangana Ranaut) ने कहा कि “बात मोहब्बत की दुकान खोलने की हुई थी लेकिन कांग्रेस नफरत की दुकान खोल बैठी है। महिलाओं के प्रति गिरी हुई सोच रखने वाले कांग्रेस के नेता अवश्य हार की हताशा और कुंठा में अपने चरित्र का दिन-ब-दिन पतन कर रहे हैं।”
यह भी पढ़े: Kejriwal Message: 28 मार्च तक केजरीवाल हिरासत में, संदेश में कहा ‘मैं जल्द बाहर आऊंगा’

Exit mobile version