BJP MP: देश को मेडल दिलाने वाले भारतीय पहलवान इन दिनों अपनी मांगों को लेकर दिल्ली के प्रदर्शन कर रहे है। वहीं, डब्ल्यूएफआई के अध्य़क्ष के खिलाफ दिल्ली के जंतर-मंतर पर पहलवानों का धरना प्रदर्शन अब चर्चित विषय बना गया है।
बुधवार को विनेश फोगाट ने चौकाने वाला खुलासा किया। उन्होंने रोत हुए बताया कि, भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह कई सालों से महिला पहलवानों का यौन शोषण कर रहे है। इस मामले में पहलवानों ने उन्हें हटाने के लिए पीएम और गृहमंत्री के हस्तक्षेप की मांग की है।
ये भी पढ़िए: नशे में व्यक्ति ने Swati Maliwal के साथ की छेड़छाड़, आरोपी गिरफ्तार
इस मामले में डब्ल्यूएफआई के अध्य़क्ष बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह पर यौन उत्पीड़न के आरोपों को खारिज करते हुए बयान देते हुए कहा कि, ‘अगर ऐसा हुआ है तो मैं खुद को फांसी लगा लूंगा’। उन्होंने आगे कहा कि, क्या कोई सामने आया है जो कह सके कि इतने सालों से उनको प्रताड़ित किया गया है।
WFI अध्यक्ष पर लगे आरोपों पर हरियाणा के CM मनोहर लाल खट्टर ने कहा- हमारे पास इस प्रकार की कोई शिकायत नहीं आई है। कल से जब प्रदर्शन शुरू हुआ है तब से जानकारी मिली है। अगर हमारे पास कोई विषय आएगा तब हम उस पर संज्ञान लेंगे। हम खेल विभाग में खिलाड़ियों की सुरक्षा पर विचार कर जो भी आवश्यकता होगी वह पूरा करेंगे।
ये भी पढ़िए: भारतीय पहलवानो ने किया WFI के खिलाफ जंतर मंतर पर विरोध प्रदर्शन
उन्होंने आगे कहा- केंद्रीय खेल मंत्रालय ने नोटिस लिया है और WFI को 72 घंटे में जवाब देने के लिए कहा है। सारी बातें गंभीरता से ली गई हैं। मुझे भरोसा है कि भारत सरकार इस पर संज्ञान लेगी। यह गंभीर विषय है और इससे खिलाड़ियां का मनोबल टूटता है।