चंडीगढ़ : विपन लूथरा टोनी सेक्टर-26 के ट्रांसपोर्ट चौक पर देश का सबसे ज्यादा हाईट का एयर प्यूरिफायर बनकर तैयार हो गया है। खास बात यह है कि इसकी ऊंचाई 24 मीटर है। जिसके साथ साथ इसमें फिल्टर बदलने की जरूरत नहीं पड़ती। मार्डन टैक्नीक्स से बने एयर प्यूरिफायर में हाई स्पीड फैन लगे हैं जो अपने आप पॉल्यूटिड एयर को क्लीन कर देते हैं।

आप को बता दें कि 31 अगस्त से इस एयर प्यूरिफायर टॉवर की टेस्टिंग चल रही थी, जिसमें इनवॉयरमेंट डिपार्टमेंट और टॉवर को बनाने वाली कंपनी को सफलता मिली है। टेस्टिंग में यह पाया गया कि ट्रांसपोर्ट चौक और इसके आसपास एरिया में एयर पॉल्यूशन 70 से 80 प्रतिशत तक घट गया है।

वहीं, कंपनी का दावा है कि टेस्टिंग के दौरान टॉवर की वजह से चौक के आसपास का तापमान बाकी सिटी से 10-12 डिग्री कम हुआ है।

दिल्ली में 20 मीटर की हाईट पर एयर प्यूरिफायर

सबसे पहले दिल्ली में 20 मीटर की हाईट पर एयर प्यूरिफायर को लगाया गया था। जिसे देश में सबसे ऊंचा एयर प्यूरिफायर टॉवर माना गया था।

चंडीगढ़ पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड के चेयरमैन देबेंद्र दलाई ने बताया कि पायलट प्रोजेक्ट के तहत सिटी में पहला एयर प्यूरिफायर टॉवर लगाया गया है।

By Javed

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

कलयुग के 11 कड़वें सच.! जिसे आपको जरूर जानना चाहिए मुंबई की हसीना तारा ढिल्लों ने पाकिस्तानी अंकल से किया निकाह बॉलीवुड एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया की बढ़ी मुश्किलें, एड के रडार पर एक्ट्रेस राकुलप्रीत सिंह को लेकर बुरी ख़बर, वर्कआउट के दौरान हुआ हादसा इस खूबसूरत एक्ट्रेस का प्राइवेट वीडियो हुआ लीक, ट्रोलर्स को दिया करारा जवाब