ChhattisgarhChhattisgarh

Chhattisgarh पुलिस ने एक व्यक्ति के हत्या का चौकाने वाला खुलासा किया है। एक साल पहले उसके बेटे ने ही मात्रा 6 हजार रुपये के लिए अपने पिता की हत्या कर दी थी। आरोपी बेटा एक साल से पुलिस को गुमराह कर रहा था लेकिन पुलिस ने जब सख्ती से पूछताछ की तो सच खुद ही उगल दिया। अब पुलिस ने आरोपी के हत्या का केस दर्ज कर लिया है।

दरअसल, लगभग एक साल पहले 11 जनवरी 2022 को कोसरंगी निवासी 55 वर्षीया जनक राम साहू पैसा निकलने के लिए महासमुंद बैंक गए थे। इसकी बेटे को थी। 12 जनवरी को जनक राम के बेटे ने पिता से 6 हजार रुपये माँगा लेकिन पिता ने देने से इंकार कर दिया।

ये भी पढ़िए: Gorakhpur: दुल्हन के प्रेमी ने दूल्हे को घर बुलाकर पीटा

पिता के पैसे ना देने से नाराज़ होकर बेटे ने पिता ओर चाकू से हमला कर वहां से फरार हो गया। कुछ देर बाद बेटा वहां दोबारा आया और घायल पिता को एम्बुलेंस से जिला अस्पताल भेजा जहाँ से डॉक्टरों से जनक राम को रायपुर रेफर कर दिया। रायपुर में इलाज के दौरान पिता की मौत हो गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने जाँच-पड़ताल शुरू कर दी। इस दौरान आरोपी बेटा पुलिस को गुमराह किया। आरोपी पुलिस को पिछले एक साल से गुमराह कर रहा था।

ये भी पढ़िए: Punjab: सरहद से ज्यादा खतरनाक है चलती गाड़ियों का हाल, अब घर वालें है बेहाल

महासमुंद के पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्र सिंह से बताया कि राम जनक के मौत के मामले में परिजन संदिग्ध पाए गए लेकिन पूछताछ में कोई पुलिस का सहयोग नहीं कर रहा था। सच का पता लगाने के लिए (Chhattisgarh ) पुलिस की टीम ने मृतक बेटे से सख्ती से पूछताछ की तो पूरी सच्चाई सामने आ गई। पूछताछ के दौरान बेटे शंकर ने बताया कि मात्रा 6 हजर के लिए पिता की हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपी बेटे के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया है।

By Javed

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

आकाशीय बिजली से बचने के लिए क्या करें ? कौन है जिनके साथ नोरा फतेही की डेटिंग की अफवाह फ़ैल रही है। क्यों दी गई खूबसूरत महिला जासूस को मौत की सजा। टीम इंडिया के स्टार खिलाड़ी केएल राहुल बने पिता, घर आई नन्ही परी सुबह जल्दी उठने के 6 प्रमुख फायदे जानने के बाद आप भी सुबह जल्दी उठोगे