CNG and PNG Price: बीते दिन केंद्रीय मंत्रिमंडल ने प्राकृतिक गैस की कीमतों को लेकर बड़ा फैसला किया। बता दें कि कीमतों को लेकर नए फॉर्मूले को मंजूरी दी। खास बात ये है कि सीएनजी और पाइप से आपूर्ति की जाने वाली रसोई गैस की कीमतों की सीमा को भी तय किया गया। इस बात की जानकारी सूचना प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने मंत्रिमंडल की बैठक के दौरान दी। जानकारी के मुताबिक, डोमेस्टिक गैस की कीमतें तय करने की प्रक्रिया शनिवार से शुरू किए जाएगा।
पीएनजी 10%, तो सीएनजी 9% की कमी
दिल्ली में सीएनजी की कीमतों की बात करें तो 79.56 रुपए प्रति किलोग्राम था जिसके घटाकर 73.59 कर दिया गया है। वहीं, आम तौर पर कीमतों की कमी को जाने तो देश में PNG की कीमतें 10% और CNG की कीमतें 6% से 9% तक कम होने की आशंका है। दिल्ली में पीएनजी की बात करें तो 53.59 रुपए प्रति किलोग्राम है से घटकर 47.59 कर दिया गया है।
ये भी पढ़े: World Health Day: डॉक्टर और दवाइयों की कमी से जूझता देश का स्वास्थ्य
क्या बात हुई मंत्रिमंडल में
अनुराग ठाकुर ने इस बात की जानकारी देते हुए कहा कि मंत्रिमंडल ने एपीएम गैस के लिए चार डॉलर प्रति एमएमबीटीयू के आधार मूल्य को मंजूरी दी है। साथ ही, अधिकतम मूल्य 6.5 डॉलर प्रति एमएमबीटीयू रखने पर मुहर लगाई है। उन्होंने बताया कि कीमतों का निर्धारण प्रत्येक महीने होगा, जबकि अब तक इनकी साल में दो बार समीक्षा की जाती थी।
इस फैसले के बाद एक अप्रैल से एपीएम गैस की कीमत भारतीय बास्केट में कच्चे तेल के दाम का 10 प्रतिशत होगी। हालांकि, यह कीमत 6.5 डॉलर प्रति दस लाख ब्रिटिश ताप इकाई (एमएमबीटीयू) से अधिक नहीं होगी। मौजूदा गैस कीमत 8.57 डॉलर प्रति एमएमबीटीयू है।
ये भी पढ़े: Viral video: तरावीह की नमाज के दौरान इमाम पर कूदी बिल्ली, फिर हुआ ऐसा
क्या रहेगा महानगरों का हाल
मुंबई की बात करें तो, सीएनजी घटकर 87 रुपए प्रति किलोग्राम हो सकती है। पीएनजी 54 रुपए प्रति किलोग्राम होने के आसार हैं। बेंगलुरु में अभी सीएनजी घटकर 83.5 रुपए हो सकती है, वहीं पीएनजी 52 रुपए प्रति किलोग्राम हो सकती है।