CNG price hike: सीएनजी का इस्तेमाल करने वाले लोगों के लिए चिंता की खबर आ रही है। अगर आप आटो या टैक्सी की सेवाएं लेते हैं तो संभल जाइए। बता दें कि बीते साल बेतहाशा महंगाई के बाद एक बार फिर सीएनजी की कीमतों से आग लगने वाली है। बताया जा रहा कि इसकी वजह गैस की कीमतों का बढ़ना तो है ही, साथ ही गैस के परिवहन की लागत का बढ़ना भी बताया जा रहा है। बीते साल सीएनजी की कीमतें दिल्ली समेत कई राज्यों में वृद्धि हुई थी। जिसकी वजह से लोगों की जेब पर खासा असर पड़ा था।
1 अप्रैल से 58.61 रुपये प्रति एमएमबीटीयू
बिजनेस के जानकारों की माने तो भारत की प्रमुख गैस कंपनी गेल अपनी पाइपलाइनों के लिए टैरिफ में इजाफा करने जा रही है। पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस नियामक बोर्ड ने 22 मार्च को ऐलान किया है कि गेल(इंडिया) की नेचुरल गैस पाइपलाइनों के लिए टैरिफ का शुल्क बढ़कर 45 प्रतिशत तक बढ़ा दिया गया है। इसके बाद 1 अप्रैल, 2023 से यह टैरिफ 58.61 रुपये प्रति एमएमबीटीयू हो जाएगा। बढ़ते हुए टैरिफ को देखते हुए लगा रही है कि दबाव झेल रही गेल को फायदा होगा।
आम ग्राहकों की बात करें तो महंगाई की मार झेलनी पड़ सकती है। फिलहाल गैस वितरण कंपनियों जैसे इंद्रप्रस्थ गैस आदि की ओर से कोई बयान नहीं दिया गया है, लेकिन माना जा रहा है कि इस वृद्धि के चलते आम ग्राहकों पर 1 रुपये प्रति किलो तक का बोझ पड़ सकता है। गुरुग्राम और कानपुर जैसे शहरों में डीजल और सीएनजी की कीमत काफी हद तक बराबर आ चुकी है। वहीं कुछ शहरों में तो यह डीजल से भी महंगी हो चुकी है।
ये भी पढ़े: India Railway: दक्षिणी रेलवे का मामला, महिला टीसी ने वसूलें 1 करोड़ रुपये