Delhi-NCRDelhi-NCR

दिल्ली-एनसीआर (Delhi-NCR) सहित उत्तर भारत के अधिकतर राज्यों में एक बार फिर से शीतलहर का प्रकोप बढ़ने लगा है। घने कोहरा और भीषण सर्दी का डबल अटैक लोगों के लिए मुसीबत का सबब बन रहा है। मौसम विभाग के अनुसार पंजाब, हरियाणा, यूपी, दिल्ली में सर्दी को लेकर 6 दिन का अलर्ट जारी किया है।
बता दें कि, दिल्ली-एनसीआर में अगले 3 दिन भीषण ठंड रहेगी और फिर 3 दिन पूरे उत्तर भारत में घना कोहरा छाया रहेगा। वहीं, अगर सोमावर यानि कि आज के मौसम की बात करे तो राजधानी दिल्ली में न्यूनतम तापमान1.4 डिग्री दर्ज हुआ है। हालांकि, दिनभर धूप खिली रहेगी।

ये भी पढ़िए: Nepal Plane Crash: नेपाल में हुआ बड़ा विमान हादसा, 30 लोगों की मौत
IMD की माने तो, दिल्ली-NCR में 3 दिन तक सर्दी का सितम जारी रहेगी। वहीं, न्यूनतम तापमान 3 डिग्री तक बना रह सकता है, साथ ही ठंडी हवाएं चलेगी इसके साथ ही फिर कोहरे की मार की मार भी पड़ेगी। मौसम विभाग की माने तो 16, 17 और 18 जनवरी को शीतलहर का प्रकोप रहेगा।
बता दें कि, 19, 20 और 21 जनवरी को घना कोहरा छाया रहेगा। इस दौरान दिल्ली-एनसीआर के मुख्य स्टेशनों पर तापमान 3 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 21 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है। वहीं, पहाड़ी इलाकों पर 2 दिन से बर्फबारी का दौर जारी है।

IMD ने जारी किया येलो अलर्ट
राजधानी दिल्ली में मौसम विभाग ने 16 से 18 जनवरी तक तीन दिनों के लिए यलो अलर्ट जारी किया है। बता दें कि, येलो अलर्ट तब जारी किया जाता है जब खतरा ज्यादा न हो, लेकिन कभी भी मौसम की स्थिति खराब हो सकती है। जिसकी वजह से आपको तैयार रहने की जरूरत होती है।

By Javed

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

कलयुग के 11 कड़वें सच.! जिसे आपको जरूर जानना चाहिए मुंबई की हसीना तारा ढिल्लों ने पाकिस्तानी अंकल से किया निकाह बॉलीवुड एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया की बढ़ी मुश्किलें, एड के रडार पर एक्ट्रेस राकुलप्रीत सिंह को लेकर बुरी ख़बर, वर्कआउट के दौरान हुआ हादसा इस खूबसूरत एक्ट्रेस का प्राइवेट वीडियो हुआ लीक, ट्रोलर्स को दिया करारा जवाब