Covid-19 Update, Coronavirus, 290 cases in Lucknow, Corona infection, 37 students infected

Covid-19 Update: कोविड लगातार लोगों पर अपना कहर बरसा रहा है। कुछ दिन से तेज हुए कोरोना के मामले का असार अब छोटे-बड़े सभी शहरों में देखने को मिल रहा है। हाल ही में उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी जिले में कोरोना के कई मामले एक साथ ही आ गये। बता दें कि एक स्कूल में 37 छात्राओं और एक स्टाफ के कोरोना संक्रमित निकलने से हड़कंप मच गई। समय जिले में कोरोना के 41 एक्टिव मामले हैं। खास बात ये है कि लखनऊ में 24 घंटे के भीतर 290 सैंपल की जांच की गई। हालांकि राहत की बात यह रही कि कोई भी सैंपल पॉजिटिव नहीं मिला।

ये भी पढ़े: Haryana Update: गृह मंत्री विज का बड़ा फैसला, नहीं लगाएंगे अब जनता दरबार

लखीमपुर खीरी के चीफ मेडिकल ऑफिसर डॉ. संतोष गुप्ता ने न्यूज एजेंसी को बताया कि मितौली ब्लॉक के कस्तूरबा स्कूल में कोरोना के एकसाथ 38 मरीज मिले हैं। इनमें 37 छात्राएं और एक स्कूल स्टाफ है। ये छात्राएं 23 मार्च को कोरोना संक्रमित पाई गई थीं। सीएमओ डॉ. संतोष गुप्ता ने एडिशनल सीएमओ डॉ। अनिल गुप्ता के साथ स्कूल का दौरा किया था।

ये भी पढ़े: Atiq Ahmed: शिवपुरी जिले में हुआ वैन के साथ दुर्घटना, हुई गाय की मौत

बढ़ते मामले को देखते हुए बचाव जरूरी है। इसलिए संक्रमित व्यक्ति से दूरी बनाकर रखनी जरूरी है। साथ ही इन बातों का ध्यान रखना भी जरूरी है।

ये भी पढ़े: Rahul Gandhi: मोदी सरनेम से बात सावरकर तक पहुंची, राहुल पर विपक्ष का जमकर हमला

  • नियमित तौर पर मास्क लगाएं।
  • खासकर भीड़ वाली जगह पर।
  • छींकने या खांसने पर हाथों को करें सैनिटाइज। 
  • सार्वजनिक जगहों की सतहों को छूने से परहेज करें और अगर छुएं भी तो हाथों को तुरंत सैनिटाइज करें।
  • हाथों को समय-समय पर साबुन से धोएं।
  • अगर आपको अपने अंदर किसी तरह का कोविड-19 लक्षण नजर आए तो तुरंत खुद को आइसोलेट कर लें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

“जम्मू की धड़कन”और आरजे सिमरन सिंह ने दूनिया को कहा अलविदा किताबों के ढेर में एक पेंसिल छुपी है, तेज़ नज़र पेंसिल को ढूंढकर दिखाए। आपको सिर्फ 2 अंतर बताना है, बाज जैसी तेज़ नज़र वालों के लिए है ये चैलेंज इंसान के मरने के बाद बांस से बनी अर्थी पर क्यों लेटाया जाता है। सीमा हैदर ने सचिन मीणा को दिया खुशखबरी, सीमा हुई प्रेग्नेंट