पुलिस अधीक्षक जनपद देवरिया संकल्प शर्मा द्वारा गुमशुदा मोबाईल के संबन्ध में प्राप्त प्रार्थना पत्रों के निस्तारण के लिए (Cyber Cell) साइबर सेल जनपद देवरिया को प्रार्थना पत्र के निस्तारण एवं गुमशुदा मोबाईल फोन की बरामदगी के लिए निर्देशित किया गया था, जिसके परिप्रेक्ष्य में साइबर सेल जनपद देवरिया द्वारा गुमशुदा मोबाईल फोन के सम्बन्ध में प्राप्त प्रार्थना पत्रों के निस्तारण एवं मोबाईल की बरामदगी के लिए नियम के अनुसार लगातार प्रयास किया जाता रहा, जिसके परिणाम स्वरूप 108 आवेदकगण के गुमशुदा 108 मोबाईल फोन जिनकी कीमत लगभग 15 लाख रूपये है, जिन्हे नियमानुसार कार्यवाही करते हुए बरामद किया गया। बरामदशुदा मोबाईल फोन मंगलवार को संबन्धित आवेदकगणों को उन्हें सुपुर्द किया गया।
ऑनलाइन फ्रॉड के सम्बन्ध में साइबर क्राइम सेल द्वारा वापस कराये गये रूपये
जनपद में साइबर अपराध से पीड़ित व्यक्तियों ने अपनी फरियाद पुलिस अधीक्षक देवरिया को सौपा तो उन्होंने प्रार्थना पत्रों पर संज्ञान लेते हुए साइबर सेल को निर्देशित किया कि सर्वोच्च प्राथमिकता के आधार पर सर्व प्रथम धनराशि को यथा सम्भव उनके खाते में वापस करा दिया जाय तथा उक्त अपराधियों पर भी सख्त कार्यवाही की जाय।
पुलिस अधीक्षक के निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक के कुशल पर्यवेक्षण में साइबर सेल नें त्वरित कार्यवाही करते हुए माह मई में 11 व्यक्तियों के 5,35,656/-रूपये (पांच लाख पैंतीस हजार छःसौ छप्पन रूपये) खाते से अवैध तरीके से निकाले गये धनराशि को उनके खाते में वापस कराने में सफलता हासिल की, जिनका विवरण निम्नवत है:
1- कृष्णा मिश्रा राम निवासी जनपद देवरिया के खाते से अवैध रूप से ऑनलाइन निकासी कर ली गयी थाी, जिसके परिप्रेक्ष्य में साइबर सेल द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए पीड़ित के खाते में 97,000/-रूपये वापस कराया गया।
2- सावन कुमार यादव, निवासी जनपद देवरिया के खाते से अवैध रूप से ऑनलाइन निकासी कर ली गयी थाी, जिसके परिप्रेक्ष्य में साइबर सेल द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए पीड़ित के खाते में 42,000/-रूपये वापस कराया गया।
अवैध कच्ची शराब निष्कर्षण के विरुद्ध बड़ी कार्यवाही, भारी मात्रा में कच्ची शराब, लहन व भठ्ठियां नष्ट
देवरिया के पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा के निर्देशानुसार थाना बरहज एवं आबकारी की संयुक्त टीम ने सरयू नदी के देवारा क्षेत्र में अवैध कच्ची शराब निष्कर्षण के खिलाफ व्यापक अभियान चलाया गया। अभियान के दौरान नावों की सहायता से देवारा क्षेत्र में जाकर तटवर्ती इलाके में लौह उपकरणों की सहायता से मिट्टी तथा बालू में काफी नीचे ड्रमो, प्लास्टिक के डिब्बो, तथा प्लास्टिक के मोटे पैकेटो में छुपा कर रखे गए लहन को निकालकर नष्ट किया गया। अभियान के दौरान कच्ची शराब बनाने के लिए प्रयुक्त की जाने वाली भट्ठीयो को भी नष्ट किया गया साथ ही भारी मात्रा में नौसादर, गुड़, कोयला और लकड़ी बरामद किया गया। अभियान के दौरान 03 अवैध भट्ठीयो को नष्ट किया गया तथा 16 कुंतल लहन नष्ट करते हुए 180 लीटर कच्ची शराब बरामद किया गया। अभियान के दौरान थानाध्यक्ष उ0नि0 जयशंकर मिश्र एवं आबकारी निरीक्षक पंकज विवेक अपने पुलिस टीम के साथ मौजूद रहे।