गोरखपुर के तिनकोनिया जंगल में रविवार को एक 40 साल के युवक का शव मिलने से इलाके में अफरा-तफरी मच गई है। शव के पास से एक सुसाइड नोट भी मिला है जिसमें युवक ने डिप्रेशन के चलते आत्महत्या करने की बात लिखी थी। सूचना मिलने के बाद पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का कारण स्पष्ट हो सकेगा।
मामला पिपराइच इलाके के तिनकोनिया जंगल नम्बर-2 का है। यहां बसंतपुर दक्षिणी निवासी बसंत कुमार निषाद का शव संदिग्ध परिस्थतियों में पड़ा मिला। उसकी जेब से मिले आधार कार्ड से उसकी पहचान हो सकी। पुलिस के मुताबिक, मृतक के शरीर पर कोई चोट के निशान नहीं मिले हैं। हालांकि, उसके मुंह से झाग जरूर निकला था। ऐसे में पुलिस का मानना है कि उसने कोई जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या की है।
हालांकि, एक सवाल यह भी उठ रहा है कि युवक आत्महत्या करने के लिए घर से 15 किमी दूर क्यों गया। ऐसे उसने खुद आत्महत्या की है या फिर किसी ने उससे ऐसा कराया है। पुलिस इस एंगल से भी मामले की जांच कर रही है।