Delhi Electricity: दिल्ली में रहने वाली लोगों को झटका देने की तैयारी में है केजरीवाल। बात दें, जिन घरों में तीन किलोवॉट से ज्यादा लोड का बिजली कनेक्शन लगा हुआ है, उन्हें बिजली सब्सिडी मिलनी बंद हो सकती है। चाहे उनकी महीने की बिजली खपत 400 यूनिट तक हो। इसके लिए सरकार का उर्जा विभाग एक मसौदा तैयार कर रहा है। जल्द ही इसे कैबिनेट के पास मंजूरी के लिए भेजा जाएगा।
ये भी पढ़े: Loksabha chunav 2024: हारी हुई सीटों पर मंथन, चुनाव की अभी से शुरू तैयारी
दिल्ली सरकार के एक अधिकारी के अनुसार, दिल्ली विधुत नियामक आयोग (DERC) ने सरकार को सलाह दी है कि लोगों को उनके उपयोग और खपत के आधार पर बिजली दी जाए। जिसकी जितनी खपत हो उसे उतनी ही बिजली दी जाए। बात दें कि अगर मंजूरी मिल जाती है तो इस कदम से सरकार को सालाना करीब 300 करोड़ रुपये की बचत होगी।
अभी तक का नियम
बिजली खपत कि बात करें तो 200 यूनिट तक उपभोग करते है तो कोई बिल नहीं देना पड़ता है। वहीं, 201 से 400 यूनिट तक बिजली का उपभोग करते हैं तो उन्हें 50% की छूट मिलती है। जानकारी के मुताबिक, लगभग 91% घरेलू उपभोक्ताओं ने तीन किलोवॉट तक लोड लिया हुआ है,अगर उन्होंने मुफ्त बिजली योजना का विकल्प चुना है तो उन्हें इसका लाभ मिलता रहेगा।
ये भी पढ़े: Bihar: भाई ने प्रेमी से कराइ शादी, 3 साल से था अफेयर