Delhi: देशभर के किसानों महापंचायत के लिए लाखों की संख्या में रामलीला मैदान में आज पहुंचने की संभावना है। संयुक्त किसान मोर्चा आज दिल्ली के महापंचायत करने जा रहा है। इसी बीच दिल्ली पुलिस ने रामलीला मैदान में 2,000 से अधिक सुरक्षाकर्मियों को तैनाती कर दी है। पुलिस ने कहा कि कार्यक्रम सुचारू रूप से चले, इसके लिए सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए हैं। किसान मोर्चा के आह्वान पर हरियाणा के सभी जिलों से किसानों के जत्थे दिल्ली की तरफ कूच कर रहे हैं।
बता दें कि सरकार के साथ हुए समझौते की मांगों को लेकर आज फिर एक बार किसान दिल्ली में एकजुट हो रहे हैं । एमएसपी कानून ,अजय मिश्र टेनी के खिलाफ कार्रवाई , बिजली अधिनियम निरस्त करने सहित कई अन्य मांगों को लेकर आज प्रदर्शन होगा। किसानों ने संसद कूच करने की भी चेतावनी दी है।
ये भी पढ़े: Accident in Etah: सड़क हादसे में 3 की मौत, 2 घालय
बहादुरगढ़ से भी किसान राजधानी दिल्ली की तरफ कूच कर रहे हैं। किसान अपनी पर्सनल गाड़ियों और बसों में सवार होकर राजधानी दिल्ली के रामलीला मैदान की तरफ जा रहे हैं। किसानों का कहना है कि दिल्ली दूर नहीं है। वह सुबह अपने घरों से निकले थे और अब दिल्ली पहुंच गए हैं। अगर सरकार ने किसानों की मांगे पूरी नहीं की तो वे एक बार फिर से ट्रैक्टर ट्राली में सवार होकर पिछली बार की तरह ही दिल्ली कूच कर सकते हैं। किसान नेता जसविंदर का कहना है कि आगे आने वाले समय में किसान संगठन मिलकर आंदोलन को बड़ा करने के लिए कोई फैसला ले सकते हैं और सभी संगठन उस फैसले का पालन करेंगे। उन्होंने सरकार से जल्द से जल्द किसानों की सभी मांगे पूरी करने की मांग की है।
ये भी पढ़े: Uttar Pradesh: KGMU-ट्रामा सेंटर में मरीज से अभद्रता, डिप्टी सीएम ने लिया संज्ञान
