Deoria: उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले के भलुअनी थाना क्षेत्र में ख़ुदकुशी का एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। यहाँ पोखरभिंड गांव के रहने वाले एक 6 वीं कक्षा के छात्र ने शुक्रवार की शाम को कमरे में लगे पंखे से लटककर आत्महत्या कर ली। घटना की जानकारी होने पर परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है।
15 वर्षीय नितिन के मौत ऑनलाइन गेम में ढाई लाख रूपए हारने की वजह बताई जा रही है। गेम में पैसे हारने की वजह से नितिन कई दिनों से डिप्रेशन में था। ऑनलाइन गेम युवाओं पर इस क़दर हावी हो गया है कि इसकी वजह से नौनिहाल मौत को गले लगाने के लिए मजबूर हैं।
यह भी पढ़ें: Ghaziabad: घरेलू सहायिका रीना रसोई के बर्तन में पेशाब कर खाना बनाती थी, आरोपी गिरफ्तार
आईये जानते हैं क्या है पूरा मामला
दरअसल, जिले के भलुअनी थाना क्षेत्र के पोखरभिंड गांव के रहने वाले अंगद शर्मा के बेटे नितिन शर्मा शुक्रवार कि शाम को घर पर था जबकि नितिन का माँ और दादी किसी काम से भलुअनी गई हुई थीं। परिजनों के अनुसार जब वे बाजार से वापस लौटे तो दरवाजा अंदर से बंद था। आवाज़ लगाने के बाद भी नितिन के दरवाजा नहीं खोला और नहीं कोई जवाब दिया।
अंदर कोई जवाब ना मिलने पर लोगों ने दरवाजा तोड़ा और कमरे में गए। कमरे में जाते ही अंदर का नज़ारा देख सभी के होश उड़ गए। उन्होंने देखा कि नितिन का शव कमरे में लगे फंखे से लटका था। जिसे देखने के बाद माँ वही गिर गई जबकि दादी का रो-रोकर बुरा हाल हो गया।
यह भी पढ़ें: Laddu Mutya: कौन थे बाबा ‘लड्डू मुट्या’, जिनके नाम से बना गाना वायरल हो रहा है
नितिन के मौत से पुरे गांव में सन्नाटा पसरा हुआ है। नितिन के इस कदम से लोग हैरान है। जानकारी के अँसुअर बताया जा रहा है कि नितिन को काम उम्र से ऑनलाइन गेम कि आदत लग गई थी। पिछले सितम्बर महीने में उसे लगभग 4 लाख रूपए का मुनाफा हुआ था लेकिन बदकिश्मती से इस बार उसे लगभग ढाई का नुकसान हो गया था जिसकी वजह से वह डिप्रेशन में था।
मृतक नितिन के पिता विदेश में नौकरी करते हैं जबकि उसकी माँ, भाई निखिल गांव में दादी के साथ रहते हैं। नितिन का भाई निखिल लखनऊ में रहकर पढाई करता है। ग्रामीणों के मुताबिक नितिन काफी तेज़ दिमाग का था।