देवरिया: विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2022 के नामांकन के आज चौथे दिन जनपद के विभिन्न विधान सभाओ से कुल 12 नामांकन पत्र दाखिल हुए। छह विधानसभा क्षेत्रों यथा- पथरदेवा, सलेमपुर, देवरिया, बरहज, भाटपाररानी व रुद्रपुर से 02-02 प्रत्याशियों ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किए। वहीं विधानसभा रामपुर कारखाना से एक भी नामांकन नही किए गए।
ये भी पढ़िए: देवरिया: सेक्टर मजिस्ट्रेट/जोनल मजिस्ट्रेट का प्रशिक्षण 09 फरवरी को होगा।
पथरदेवा विधानसभा से इंडियन नेशनल कांग्रेस से अम्बर जहां व विवेकानंद सिंह ने निर्दल प्रत्याशी के रुप में नामांकन पत्र भरे। रुद्रपुर विधानसभा से दो निर्दल प्रत्याशी अमरजीत पुत्र कृपाशंकर व सुदर्शन पुत्र मैन, भाटपाररानी से अजिमुल्लाह पुत्र सदीक जन अधिकार पार्टी से तथा नूरनेसा पत्नी अजिमुल्लाह निर्दल, बरहज से आज पुनः भारतीय जनता पार्टी से दीपक कुमार मिश्र उर्फ शाका ने एक सेट में नामांकन किया।
ये भी पढ़िए: देवरिया: विधान परिषद के द्विवार्षिक निर्वाचन कार्यक्रम आयोग द्वारा संशोधित
इसी विधानसभा से निर्दल प्रत्याशी कृष्ण बिहारी ने भी अपने पर्चे भरे। देवरिया सदर विधानसभा से मीना पत्नी भीम मौलिक अधिकार पार्टी से एवं विरेन्द्र जायसवाल पुत्र गुलाब चंद्र जायसवाल जन अधिकार पार्टी से नामांकन पत्र दाखिल किए। सलेमपुर विधानसभा से सतीश कुमार पुत्र शिव मंगल प्रसाद सीपीआई से एवं राजन कुमार पुत्र फलराज प्रसाद लोकदल से अपनी नामांकन पत्र को दाखिल किया।
इसके अलावे आज अलग-अलग विधानसभा क्षेत्रो से उम्मीदवारी के लिए 14 व्यक्तियों द्वारा कुल 19 सेट नामांकन पत्र भी लिए गए, जिसमें पथरदेवा विधानसभा से 04 व्यक्तियों ने इतने ही सेट में, देवरिया से 04 लोगो द्वारा 08 सेट में, बरहज से 3 व्यक्तियों ने इतने ही सेट में, भाटपाररानी से 01 व्यक्ति द्वारा 01 सेट में एवं रुद्रपुर से 02 लोगो ने 03 सेट में नामांकन पत्र लिए।