देवरिया: उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले में शनिवार की सुबह जिला प्रशासन ने बैतालपुर ऑयल डिपो के आस-पास 11 थानों के पुलिस टीम के साथ छापा मारा। जहां से भारी मात्रा में ऑयल टैंकर से तेल निकालने वाला मशीन , कूप्पी समेत लगभग दो हजार लीटर अवैध तेल पकड़ा गया। इसके अलावा तेरह की संख्या में ऑयल टैंकरों और दो दर्जन से अधिक लोगों को कब्जे में लेकर उनके खिलाफ कार्रवाई की योजना बनाई गई।

जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन और पुलिस अधीक्षक डॉ. श्रीपति मिश्र

जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन और पुलिस अधीक्षक डॉ. श्रीपति मिश्र के निर्देश पर एडीएम प्रशासन कुंवर पंकज, एएसपी राजेश कुमार सोनकर, एसडीएम सौरभ सिंह के नेतृत्व में देवरिया जिले की देवरिया, गौरीबाजार, रुद्रपुर, खुखुंदू, भलुअनी, बरहज, बरियारपुर, बघौचघाट, पथरदेवा, भाटपाररानी, भटनी आदि थानों की पुलिस तथा राजस्व विभाग के सैकडों कर्मचारी शनिवार की सुबह ही बैतालपुर डिपो पहुंच गए। उनके वहां पहुंचते अफरा-तफरी मच गई। लोगों को यह समझ में नहीं आया कि वह करें तो क्या करें।

पुलिस की नाकेबंदी ने कुछ देर के लिए सभी को आश्चर्यचकित कर दिया। जब अवैध तेल माफियाओं की ओर पुलिस ने रुख किया तब अन्य लोगों ने राहत की सांस ली। इस छापेमारी में लगभग एक किलोमीटर के बीच आने वाले सभी घरों व उनके गोदामों की तलाशी ली गई। जिसमें सिर्फ पांच जगहों पर टीम को सफलता मिली। जहां से 13 लोडेड व अनलोडेड तेल टैंकर, तीन दर्जन से अधिक 50 लीटर तेल से भरे गैलन, चार की संख्या में टैंक कवर, 10 अदद कूप्पी, 20 बाल्टी, 4 पाईप सहित दर्जनों तेल निकालने वाले यंत्र बरामद हुए।

जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन और एसपी डॉ. श्रीपति मिश्र निरीक्षण करते हुए

छापेमारी के बाद मौके पर पहुंच जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन और एसपी डॉ. श्रीपति मिश्र ने छापेमारी में बरामद हुए सामाग्रियों एवं स्थानों का निरीक्षण किया। इस संबंध में जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन ने बताया कि डिपो के आसपास अवैध तेल कारोबारियों के खिलाफ छापेमारी की गई है। इसमे जुड़े किसी भी आरोपियों को बख्शा नहीं जाएगा। पुलिस अधीक्षक डॉ. श्रीपति मिश्र ने कहा कि जिन स्थानों से अवैध तेल का कारोबार होता है, उन भवनों को सील किया जाएगा। वहीं उनके अंदर खड़ी 13 टैंकरों और दो दर्जन से अधिक लोगों को कब्जे में लिया गया है। जिनके विरुद्ध जांचकर कार्रवाई की जा रही है।

By Javed

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किताबों के ढेर में एक पेंसिल छुपी है, तेज़ नज़र पेंसिल को ढूंढकर दिखाए। आपको सिर्फ 2 अंतर बताना है, बाज जैसी तेज़ नज़र वालों के लिए है ये चैलेंज इंसान के मरने के बाद बांस से बनी अर्थी पर क्यों लेटाया जाता है। सीमा हैदर ने सचिन मीणा को दिया खुशखबरी, सीमा हुई प्रेग्नेंट इस कार की भीड़ में एक उल्टी कार छिपी है, 90 % लोग हार मान चुके हैं।