Site icon Sachchai Bharat Ki

देवरिया: दीवानी कचहरी के एक अधिवक्ता की अज्ञात वाहन की चपेट में आने मौत

देवरिया: जिले के दीवानी कचहरी के एक अधिवक्ता की वाहन की चपेट में आने से मौत हो गई। गांव से लौट रहे बाइक सवार दीवानी कचहरी के एक अधिवक्ता की सदर कोतवाली के सोंदा गांव के पास शुक्रवार की रात में वाहन की चपेट में आने से मौत हो गई। अधिवक्ता की मौत की सूचना जब अधिवक्ताओें को मिली तो वे काफी संख्या में पोस्टमार्टम हाउस पहुंच गए। अधिवक्ताओं ने शनिवार को दो मिनट का मौन रख शोक व्यक्त किया।

ये भी पढ़िए: गोरखपुर: दो दोस्तों की हत्या की पुलिस ने किया खुलासा, आरोपी देवरिया का रहने वाला

मदनपुर थाना क्षेत्र के बरडीहा अली गांव निवासी अरुण पांडेय (35) पुत्र मधुसूदन पांडेय शहर के उमानगर मोहल्ले में रहते थे। शुक्रवार को गांव गए थे, जहां रात में करीब साढ़े दस बजे बाइक से शहर स्थित मकान पर लौट रहे थे। अभी देवरिया-सलेमपुर मार्ग पर सोंदा गांव के पास पहुंचे थे कि अज्ञात वाहन की चपेट में आकर गंभीर रूप से घायल हो गए।

ये भी पढ़िए: रूद्रपुर पुलिस ने किया वाहन चोर गिरोह का भंडाफोड़, चोरी की 7 मोटरसाईकिलें बरामद

कुछ राहगीरों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। पुलिस ने आसपास के लोगों के सहयोग से जिला अस्पताल की इमरजेंसी पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। पिता की मौत के बाद पुत्र अमन और किशन का रो-रो कर बुरा हाल हो गया था। जबकि दूसरी तरफ अधिवक्ता के निधन पर दीवानी कचहरी में शोक सभा का आयोजन कर शोक संवेदना प्रकट की गई।

Exit mobile version