देवरिया/भटनी: सोमवार को रेलवे स्टेशन भटनी जक्शन पर आगामी राष्ट्रीय पर्व गणतंत्र दिवस 26 जनवरी को देखते हुई पुलिस अधीक्षक रेलवे अनुभाग गोरखपुर एवं अपर पुलिस अधीक्षक /क्षेत्राधिकारी रेलवे अनुभाग गोरखपुर के आदेश के अनुक्रम में रेलवे स्टेशन भटनी जंक्शन पर जीआरपी एवं आरपीएफ फोर्स के साथ प्लेटफार्म सर्कुलेटिंग एरिया बुकिंग हाल यार्ड एवं आने जाने वाली ट्रेनों की सघन चेकिंग अभियान चलाकर संदिग्ध वस्तु संदिग्ध व्यक्ति की चेकिंग की गई चेकिंग के दौरान कुशलता रही ।
तश्वीरों में देखिये–