Deoria News: जिले के भाटपाररानी थाना क्षेत्र में पुलिस ने अवैध शराब तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से 35 पेटी अंग्रेजी शराब बरामद की है। यह कार्रवाई फुलवरिया चौराहा के पास की गई, जहां मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने चेकिंग अभियान चलाया और एक टाटा मैजिक वाहन को रोका।
वाहन की तलाशी लेने पर उसमें से ‘ऑफिसर च्वाइस’ ब्रांड की 35 पेटी अंग्रेजी शराब बरामद हुई। पुलिस ने मौके से वाहन चालक को हिरासत में ले लिया। पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम नीतीश कुमार पुत्र सिकन्दर राय बताया, जो विशुनपुरा गांव का रहने वाला है। उसका थाना मसरख और जिला सारण (छपरा), बिहार बताया गया है। आरोपी शराब से संबंधित कोई वैध कागजात प्रस्तुत नहीं कर सका, जिसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया।
ये भी पढ़ें: Neha Singh Rathore : सुप्रीम कोर्ट ने गिरफ्तारी पर लगाई रोक
पुलिस ने बरामद शराब और टाटा मैजिक वाहन को कब्जे में लेकर आरोपी के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है। भाटपाररानी थाना प्रभारी ने बताया कि क्षेत्र में अवैध शराब तस्करी के खिलाफ अभियान लगातार जारी रहेगा और इस अवैध धंधे में शामिल लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। पुलिस यह भी जांच कर रही है कि शराब कहां से लाई गई थी और कहां सप्लाई की जानी थी।
