Deoria Crime: उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले के भटनी थाना क्षेत्र के कुरमौटा ठाकुर गांव में मामूली विवाद को लेकर लोहे की रॉड से पीटकर एक युवती की हत्या कर दी है जबकि युवती का भाई गंभीर रूप से घायल है। घटना शुक्रवार की सुबह की है। युवती की हत्या के पुरे गांव में हड़कंप मचा हुआ है। घटना की सूचन मिलाने पर भाटपार रानी के सीओ विनय यादव सहित अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचकर घटना की छानबीन शुरू कर दी।
दरअसल, कुरमौटा ठाकुर के रामायण साहनी के पुत्र शैलेश कुमार सुबह गांव के पास बह रही छोटी गंडक नदी के तट पर गए थे। इसी दौरान शैलेश की कुछ लोगों ने पिटाई शुरू कर दी। जिसमे शैलेश गंभीर रूप से घायल हो गया। जब इसकी जानकरी बहन अलका और उसके परिजनों को हुई तो वो आरोपियों के दरवाजे पर पहुंचकर पूछताछ करने लगी। इसी दौरान दोनों पक्षों में जमकर मारपीट होने लगी।
ये भी पढ़े: Deoria के सलेमपुर में खून से लथपथ मिला महदहां के प्रधान पुत्र का शव
मारपीट के दौरान आरोपियों ने अलका सिर पर लोहे की रॉड से प्रहार का दिया। जिससे अलका बेहोश होकर गिर गई और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। घटना की सूचना म्मिलते ही मौके पर सीओ भाटपाररानी के अलावा एसएसआइ दीपक कुमार समेत अन्य पुलिसकर्मी भी पहुंच गए।
घटना के पीछे ये थी वजह
पुलिस के अनुसार घटना के पीछे मोटर चोरी का विवाद बताया जा रहा है। पुलिस का कहना है कि 6 महीने पहले दूसरे पक्ष का एक मोटर छोरी हो गया था जिसका शक धर्मेंद्र पर जताया जा रहा था। चोरी होने के बाद मृतका अलका का भाई धर्मेंद्र बाहर कमाने चला गया। इन दिनों शैलेश बाहर से आया। उसी बात को लेकर आरोपियों ने शैलेश कि पिटाई कीजिसकी वजह से मामला ज्यादा बढ़ गया था।
भाटपार रानी के सीओ विनय यादव ने बताया कि पुरे प्रकरण कि जाँच की जा रही है, आरोपी अभी फरार बताये जा रहे है, जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जायेगा। Deoria Crime