Deoria Crime: उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले के एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहाँ महिला ने अपने ससुर और जेठ पर पति के हत्या का आरोप लगाया है। महिला ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर कार्यवाई की मांग की ही। महिला से मिली तहरीर के आधार पर पुलिस मामले की जाँच में जुटी है।
देवरिया शहर के आचार्य रामचंद्र शुक्ल नगर मोहल्ले के रहने वाले सुरेश चंद्र मद्धेशिया के बेटे संतोष की शादी 2014 में बिहार के मैरवा की रहने वाली पूनम से हुई थी। संतोष फोटोकॉपी का की चुकान चलाते थे। पूनम का आरोप है की जब से वो व्याह कर घर आई है तब से ससुर और भसुर पैसे के लिए उनके पति संतोष को प्रताड़ित करते थे। महिला का आरोप ये भी है कि दोनों जेठ प्रदीप मद्धेशिया और रमेश मद्धेशिया उसके पति से 10 लाख रुपए की जबरदस्ती मांग रहे थे। रूपए ना देने पर अंजाम भुगतने की धमकी देते थे।
यह भी पढ़े: Deoria News: सगाई के एक सप्ताह बाद दूल्हे ने किया शादी से इंकार
सुमन ने पुलिस को दिए तहरीर में बताया कि 19 मई को सुबह 7 बजे घर के बाहर किसी ने आवाज़ लगाई कि आपके पति सदर अस्पताल में भर्ती हैं। उनके साथ कुछ अनहोनी हो गई है। मई अपने तीन बच्चों के साथ भागी-भागी अस्पताल गई तो मेरे पति को एम्बुलेंस से गोरखपुर मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर किया जा रहा था। उनका गला कटा हुआ था। गोरखपुर में इलाज के दौरान 36 वर्षीय संतोष की मौत हो गई। महिला का कहना है कि परिजनों ने उनका शव तक नहीं देखने दिया और मुझे कमरे में बंद कर दिया था।
पीड़ित पत्नी का आरोप है कि मेरे दोनों भसुर ने मिलकर मेरे पति की हत्या की है। मृतक की पत्नी पूनम ने बताया कि मेरे तीन छोटे-छोटे बच्चे भी है। 8 वर्षीय बड़ी बेटी ख़ुशी, 7 वर्षित माही, और ढाई साल का बेटा लड्डू है। दुख की इस घड़ी में परिजन सांत्वना देने के बजाय आजीविका का एकमात्र साधन दुकान भी हड़पने के चक्कर में हैं।
सदर कोतवाल वेदप्रकाश शर्मा ने बताया कि तहरीर मिली है। शव का पोस्टमार्टम गोरखपुर में हुआ है। रिपोर्ट मंगाई जा रही है। रिपोर्ट मिलाने पर आवश्यक कार्यवाई की जाएगी। Deoria Crime