रविवार को उप जिलाधिकारी सदर व क्षेत्राधिकारी नगर जनपद देवरिया के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक तरकुलवा मय पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर थाना तरकुलवा क्षेत्रान्तर्गत पथरदेवा स्थित जे.आई.आई.टी. इन्स्टीच्यूट ऑफ इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी पर दबिश दिया गया जहां से 02 अभियुक्तों को फर्जी दस्तावेज बनाते हुए रंगेहाथ पकड़ा गया।

ये भी पढ़िए: देवरिया: एमएलसी चुनाव को लेकर डीएम ने प्रत्याशियों/ प्रतिनिधियों के साथ की बैठक

पकड़े गए अभियुक्तों के द्वारा अपना नाम पता जितेन्द्र कन्नौजिया पुत्र नन्दलाल कन्नौजिया, सत्येन्द्र कन्नौजिया पुत्र नन्दलाल कन्नौजिया निवासी शाहपुर पुरैनी थाना-तरकुलवा जनपद-देवरिया बताया गया। पुलिस टीम द्वारा मौके से 107 फर्जी निवास प्रमाण पत्र , 148 जाति प्रमाण पत्र, 6 निर्वाचन पहचान पत्र , 7 ई-श्रम कार्ड, 35 आधार कार्ड, 21 मोहर जिसमें उप जिलाधिकारी सदर, कार्यालय तहसीलदार सदर देवरिया, ग्राम पंचायत राज अधिकारी गोपालगंज बिहार, ग्राम पंचायत अधिकारी शाहपुर पुरैनी आदि तथा बिहार राज्य के 35 निवास प्रमाण पत्र , 21 जाति प्रमाण पत्र एवं 3 लैपटॉप, 2 की-बोर्ड, 2 माउस, 2 प्रिन्टर, 1 प्रोसेसर, 2 फ्रिन्गर प्रिन्ट स्कैनर बरामद किया गया।

ये भी पढ़िए: सदर ब्लॉक के 40 तालाबों का मनरेगा अंतर्गत खुदाई व जीर्णोद्धार कार्य का हुआ शुभारंभ

पुलिस टीम द्वारा अभियुक्तों से कड़ाई से पूछ-ताछ के क्रम में उनके द्वारा बताया गया कि हम लोगों द्वारा लोगों से अधिक रूपये लेकर उनकी आवश्यकतानुसार फर्जी दस्तावेज उन्हें बनाकर देते हैं तथा सहज सेवा केन्द्र का लाइसेंस हम लोगों के पास नहीं है। इसके अतिरिक्त कार्यालय तहसील सदर जनपद देवरिया के कार्यालयाध्यक्ष द्वारा बरामद प्रमाण पत्रों की मौके पर जांच किया गया जिससे प्रमाण पत्र फर्जी पाये गये। पुलिस टीम द्वारा बरामदगी को कब्जे में लेते हुए अभियुक्तों को गिरफ्तार कर नियमानुसार विधिक कार्यवाही की जा रही है।

By Javed

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

“जम्मू की धड़कन”और आरजे सिमरन सिंह ने दूनिया को कहा अलविदा किताबों के ढेर में एक पेंसिल छुपी है, तेज़ नज़र पेंसिल को ढूंढकर दिखाए। आपको सिर्फ 2 अंतर बताना है, बाज जैसी तेज़ नज़र वालों के लिए है ये चैलेंज इंसान के मरने के बाद बांस से बनी अर्थी पर क्यों लेटाया जाता है। सीमा हैदर ने सचिन मीणा को दिया खुशखबरी, सीमा हुई प्रेग्नेंट