देवरिया: 1 अक्टूबर को संपन्न हुए कोविड-19 के मेगा वैक्सीनेशन में पूरे प्रदेश में अपने जनपद देवरिया का स्थान प्रथम आया है, प्रथम स्थान पाए जाने के पीछे जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन,मुख्य विकास अधिकारी रविन्द्र कुमार, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ आलोक कुमार, प्रतिरक्षण अधिकारी एसीएमओ डॉ सुरेंद्र सिंह, अरबन के नोडल अधिकारी व एसीएमओ डॉ बीपी सिंह एवम उनकी पूरी टीम का बहुत बड़ा सहयोग रहा है। इन सभी अधिकारियों व उनकी टीम को बहुत-बहुत बधाई व शुभकामनाएं इस आशा और विश्वास के साथ कि भविष्य में भी उनकी टीम इसी प्रकार कार्य करती रहे जिससे कि जिले का पहला स्थान पूरे प्रदेश में बरकरार रहे। देवरिया जिले का टीकाकरण 129.50 प्रतिशत है।