Deoria Hadsa: उत्तर प्रदेश के देवरिया ज़िले के बरियारपुर थाना क्षेत्र के कुशहरी गांव के पास एक युवक ट्रेक्टर ट्रॉली की चपेट में आने से गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल को अस्पताल ले जाते समय अपनी पत्नी की बाँहों में दम तोड़ दिया. पति की मौत के बाद पत्नी का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है. मृतक सुदामा पाल और सुलेखा की 5 साल पहले ही शादी हुई थी. दोनों साथ रहकर कई सपने देखे थे लेकिन रविवार को दोनों का सपना अचानक टूट गया.
गौरी बाजार थाना क्षेत्र के बौरडीह तिवारी गांव के रहने वाले सुदामा पाल की शादी पांच साल पहले बरियारपुर थाना क्षेत्र के कुशहरी गांव की रहने वाली सुलेखा से हुई थी. शादी के बाद से दोनों हंसी-ख़ुशी अपनी जिंदगी जी रहे थे. सुदामा पाल राजमिस्त्री का कम करतें थे.
ये भी पढ़िए: Deoria News: पति ने अपनी पत्नी की कराई प्रेमी से शादी, ससुराल से भाग गई थी दुल्हन
शादी के पांच साल बाद भी दोनों के संतान हुए थे इसलिए सुदामा अपनी पत्नी सुलेखा का देवरिया के एक डॉक्टर के पास इलाज करा रहे थे, रविवार की सुबह सुलेखा का इलाज कराने के सुदामा देवरिया लेकर जाने वाले थे लेकिन पत्नी ने मायके जाने की जिद्द करने लगी. कुशहरी होने के बाद दोनों देवरिया जाने की योजना बना रहे थे लेकिन कुशहरी गांव के पास सुदामा की सड़क हादसे में मौत हो गई. पत्नी अगर मायके जाने की जिद्द न करती तो सुदामा आज जिंदा होता. उसके मौत की एक बड़ी वजह बाइक पर हेलमेट ना लगाना भी था.
ये भी पढ़िए: उत्तर भारत में भारी बारिश ने मचाई तबाही, Kedarnath में आई आपदा का कारण बनी थी ये दो चीजें!
पुलिस प्रशासन के लाख कोशिशों के बाद भी लोग बाइक पर बिना हेलमेट के ड्राइविंग करतें हुए देखे जा रहे है. रविवार को ट्रैक्टर-ट्राॅली की चपेट में आए सुदामा पाल को सिर में गंभीर चोट आई थी। मौके पर मौजूद लोगों ने कहा कि अगर मृतक हेलमेट लगाया होता तो शायद उसकी जान बच गई होती। Deoria Hadsa