Site icon Sachchai Bharat Ki

देवरिया: चुनाव से जुड़े कर्मियों का ड्यूटी पत्र समय से वितरित करने का निर्देश

उत्तर प्रदेश विधान सभा चुनाव कराने के लिए मतदान कार्य में लगे मतदान कर्मियों के पूर्ण वैक्शीनेशन के सम्बन्ध में शुक्रवार को दोपहर गूगल मीट के माध्यम से सीडीओ की अध्यक्षता में बैठक हुई। उन्होंने चुनाव कार्य में लगे कर्मचारियों का ड्यूटी पर समय से उपलब्ध कराने का निर्देश दिया।

ये भी पढ़िए: रूद्रपुर पुलिस ने किया वाहन चोर गिरोह का भंडाफोड़, चोरी की 7 मोटरसाईकिलें बरामद

मुख्य विकास अधिकारी ने निर्देश दिया कि सभी कार्यालयाध्यक्ष कलेक्ट्रेट में स्थित एनआईसी से सभी मतदान कर्मियों की ड्यूटी प्राप्त कर ससमय वितरित करा दें। जिससे कि सम्बन्धित कार्मिक को प्रशिक्षण के सम्बंध में समय से जानकारी प्राप्त हो जाये। पीठासीन अधिकारियों का प्रशिक्षण इन्दिरा गाँधी बालिका इण्टर कालेज, टाउन हाल परिसर व मतदान अधिकारी प्रथम का प्रशिक्षण एसएसबीएल इण्टर कालेज, गोरखपुर रोड में 31 से 3 तक दो पालियों में प्रातः 10 से 12 बजे तक एवं अपरान्ह 2 से 4 बजे तक होगा।

ये भी पढ़िए: देवरिया: थाना मदनपुर,खुखुन्दू व बघौचघाट पुलिस द्वारा अपने क्षेत्र में अर्द्धसैनिक बल सहित फ्लैग मार्च किया गया

समस्त कार्यालयाध्यक्ष यह सुनिश्चित करेंगे कि उनके कार्यालय के अधीन कार्यरत जो भी कार्मिक निर्वाचन प्रक्रिया में लगे हैं, उनको वैक्शीन की द्वितीय डोज अनिवार्य रूप से लग जाय तथा जिन कार्मिकों को द्वितीय डोज लगे हुए तीन माह का समय व्यतीत हो चुका है, वे कार्मिक अनिवार्य रूप से PRECATION डोज लगवा ले। इसकी जिम्मेदारी सम्बन्धित कार्यालयाध्यक्ष की होगी। इस दौरान सह कर्मी प्रभारी श्रवण कुमार राय, जिला विकास अधिकारी, सन्तोष कुमार राय जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी एवं नीरज कुमार, जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी आदि उपस्थित रहे।

Exit mobile version