Site icon Sachchai Bharat Ki

Deoria: कोतवाली पुलिस ने 1 किलो 300 ग्राम गांजा के साथ 3 लोगों को किया गिरफ्तार

Deoria

Deoria

Deoria: पुलिस अधीक्षक देवरिया संकल्प शर्मा द्वारा कच्ची शराब के निष्कर्षण, बिक्री एवं संलिप्त अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए संभावित स्थानों पर दबिश आदि की कार्यवाही करने हेतु जनपदीय पुलिस को निर्देशित किया गया। जिसके क्रम में समस्त क्षेत्राधिकारी, प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्ष अपने पुलिस फोर्स के साथ अपने-अपने क्षेत्रान्तर्गत ईंट भठ्ठों, देवारा क्षेत्रों एवं संभावित स्थानों पर दबिश देकर मौके से कुल लगभग 63 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद करते हुए कुल 05 अभियुक्तों की गिरफ्तारी कर उनके विरूद्ध 05 अभियोग पंजीकृत कर नियमानुसार विधिक कार्यवाही किया गया।

ये भी पढ़िए: जिला कारागार देवरिया में International Yoga Day पर किया गया योग शिविर का आयोजन

थाना कोतवाली पुलिस द्वारा 01 किलो 300 ग्राम नजायज गांजा के साथ 03 अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया

उ0नि0 प्रहलाद गौड़ मुखबिर की सूचना पर पूर्वा चौराहा गैस गोदाम के पास से तीन व्यक्तियों को 1 किलो 300 ग्राम नजायज गाजा के साथ गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त से नाम पता पूछने पर अपना नाम व पता क्रमशः आशिफ अंसारी पुत्र असलम अंसारी सा0 अबुबकर नगर वार्ड न0 23 थाना कोतवाली जनपद Deoria, विजय विश्वकर्मा पुत्र वृजमोहन विश्वकर्मा सा0 पूरवा चौराहा निकट आरटीओ आफिस थाना कोतवाली जनपद देवरिया तथा सनी डोम पुत्र संजय डोम सा0 मेहड़ा पुरवा काशीराम शहरी आवास ब्लाक न0 13/7 थाना कोतवाली जनपद देवरिया बताया। गिरफ्तार अभियुक्त के पास से  01 किलो 300 ग्राम नजायज गांजा बरामद करते हुए कोतवाली पुलिस द्वारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट का अभियोग पंजीकृत कर नियमानुसार आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।

निरोधात्मक कार्यवाही

देवरिया पुलिस द्वारा चलाये गये अभियान में जनपद के विभिन्न थानों द्वारा निरोधात्मक कार्यवाही की गयी, जिनका विवरण निम्नवत है, जनपदीय पुलिस द्वारा 151 सीआरपीसी के अन्तर्गत 45 व्यक्तियों के विरूद्ध कार्यवाही किया गया।

जनपदीय पुलिस द्वारा मोटर वाहन अधिनियम में कार्यवाही

जनपदीय पुलिस द्वारा शातिर अपराधियों संदिग्ध व्यक्तियों, संदिग्ध वाहनों के विरूद्ध चेकिंग अभियान चलाया गया, जिसके परिप्रेक्ष्य में जनपद के विभिन्न थानों की पुलिस द्वारा की गयी कार्यवाही का विवरण निम्नवत है, वाहन चेकिंग के दौरान 54 वाहनों से 52,500/- रूपये शमन शुल्क (ई-चालान) किया गया।

Exit mobile version