Deoria जिले के खुखुन्दू थाना क्षेत्र के मगहरा चौराहे पर शनिवार देर रात चोरों ने दो दुकानों को निशाना बनाते हुए लगभग डेढ़ लाख रुपये की चोरी की। इस वारदात से इलाके में सनसनी फैल गई और लोगों में सुरक्षा को लेकर आक्रोश देखा गया।
अंग्रेजी शराब और बियर की दुकान पर सबसे बड़ा वार
सूत्रों के मुताबिक, घटना रात करीब 1 बजे की है। चोरों ने सबसे पहले अंग्रेजी शराब और बियर की दुकान का शटर गैस कटर से काट दिया। अंदर घुसकर उन्होंने एक लाख रुपये से अधिक नकदी और दर्जनों शराब की बोतलें चोरी कर लीं।
ये भी पढ़ें: Deoria में तंत्र-मंत्र के नाम पर 9 साल के मासूम की बलि, रिश्तेदार ही निकले हत्यारे
मिठाई की दुकान से 40 हजार रुपये पार
इसके बाद चोरों ने पास में स्थित मिठाई की दुकान को भी नहीं छोड़ा। काउंटर तोड़कर उसमें रखे लगभग 40 हजार रुपये निकाल लिए।
पूरी वारदात CCTV में कैद, लेकिन चेहरे ढके हुए
दुकान में लगे CCTV कैमरे में पूरी वारदात रिकॉर्ड हो गई, हालांकि चोरों ने मुंह बांध रखा था, जिससे उनके चेहरे साफ नहीं दिख रहे। पुलिस अब आसपास के अन्य CCTV फुटेज खंगाल रही है।
सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल
स्थानीय लोगों ने बताया कि मगहरा चौराहे पर रात में पर्याप्त रोशनी और पुलिस गश्त नहीं होती, जिसके चलते चोरों के हौसले बुलंद हैं। दुकानदारों ने प्रशासन से रात की गश्त बढ़ाने और सुरक्षा व्यवस्था मजबूत करने की मांग की है।
पुलिस की कार्रवाई
घटना की जानकारी मिलते ही PRB टीम और खुखुन्दू थाने की पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आसपास लगे CCTV कैमरों की जांच की जा रही है।
सीओ सलेमपुर दीपक शुक्ला ने बताया कि पुलिस की टीमें लगाई गई हैं और जल्द ही चोरों की पहचान कर गिरफ्तारी की जाएगी। चोरी का माल भी बरामद किया जाएगा।
