Deoria News: देवरिया जिले से एक खुदखुशी का मामला सामने आया है। जिले के खुखुंदू थाना क्षेत्र के बीजापुर झंगटौर गांव में सोमवार की देर रात को एक 22 वर्षीय युवक ने फंदा लगाकर खुदखुशी कर ली। युवक का शव उसके कमरे में फंदे से लटकता मिला। घटना के बाद परिवार में मातम पसरा हुआ है। इधर माता-पिता बेटे को दूल्हा बनाने के सपने देख रहे थे। उधर बेटे ने मौत को गले लगा लिया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जाँच पड़ताल कर रही है। पुलिस के अनुसार मौत का कारण अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है।
ये भी पढ़े: Rajasthan News: लव मैरिज से नाराज परिवार वाले ने किया दूल्हे-दुल्हन का अपहरण
दरअसल, बीजापुर झंगटौर गांव के रहने वाले संतोष मिश्रा के 4 संतान हैं। जिसमे 22 वर्षीय राज मिश्रा तीसरे नंबर का था। राज गाड़ी चलाकर अपना और परिवार का खर्चा चलाता था। सोमवार की देर रात वह कही से घर आया और छत पर अपने कमरे में चला गया। कुछ देर बाद राज की माता सुमन मिश्रा छत पर कमरे में गई तो कमरे का नज़ारा देख उनके होश उड़ गए।
राज की माँ चिल्लाते हुए परिजनों को आवाज़ दी। शोर सुनकर राज के पिता संतोष मिश्रा छत पर पहुंचे तो राज शव फंदे से लटका देख उनके भी होश उड़ गए। पिता का कहना था जिन्दा होने की उम्मीद से शव को फंदे से उतारा था लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी।
ये भी पढ़े: Lucknow: सरकारी अस्पतालों के डॉक्टरों को नोटिस, KGMU प्रशासन भी कार्रवाई में जुटी
संतोष मिश्रा के चार सन्तानो में से दो बेटियों की शादी हो गई थी ,मृतक राज के शादी के लिए रिश्ते देखे जा रहे थे। जबकि सबसे छोटा बेटा विशाल मिश्रा राजस्थान के उदयपुर में प्राइवेट जॉब करता हैं।