Deoria News : देवरिया जिले के भाटपार रानी थाना क्षेत्र में पुलिस ने मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ बड़ी सफलता हासिल की है। भाटपार रानी पुलिस ने मंगलवार सुबह एक तस्कर को 6 किलो 810 ग्राम अवैध गांजा के साथ गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई पुलिस को मिली गोपनीय सूचना के आधार पर की गई।
पुलिस के अनुसार, मुखबिर से सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति गांजा लेकर डिलीवरी देने के लिए क्षेत्र में आया हुआ है। सूचना मिलते ही भाटपार रानी पुलिस टीम सक्रिय हुई और फुलवरिया चौराहा स्थित कस्तूरबा गांधी बालिका छात्रावास के पास संदिग्ध की घेराबंदी कर उसे पकड़ लिया गया।
ये भी पढ़ें: Deoria News: पूर्व IPS अमिताभ ठाकुर को बड़ा झटका, देवरिया कोर्ट ने जमानत याचिका की खारिज
तलाशी में मिला भारी मात्रा में गांजा
पुलिस द्वारा आरोपी की तलाशी ली गई, जिसमें उसके पास से 6 किलो 810 ग्राम अवैध गांजा बरामद हुआ। मौके पर ही उसे हिरासत में लेकर पूछताछ की गई।
पूछताछ में आरोपी ने अपनी पहचान विनोद कुमार सिंह पुत्र स्वर्गीय रामनन्दी सिंह, निवासी रजवाही पतहरा, थाना यादवपुर, जनपद गोपालगंज (बिहार) के रूप में बताई।
NDPS एक्ट के तहत केस दर्ज
पुलिस के मुताबिक, आरोपी मादक पदार्थ की तस्करी के उद्देश्य से गांजा लेकर जा रहा था। बरामदगी के आधार पर भाटपार रानी थाने में आरोपी के खिलाफ धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। इसके बाद उसे न्यायिक प्रक्रिया के तहत आगे की कार्रवाई के लिए भेजा गया।
ये भी पढ़ें: Deoria: बिल्ली ढूंढकर लाने पर मिलेगा 10 हजार का ईनाम, मालिक ने ऐलान
सप्लाई नेटवर्क की जांच में जुटी पुलिस
पुलिस अब यह पता लगाने में जुटी है कि आरोपी गांजा कहां से लेकर आया था और इसे किसे सप्लाई किया जाना था। इस मामले में तस्करी नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों की भूमिका की भी जांच की जा रही है।
पुलिस अधिकारियों का बयान
इस संबंध में क्षेत्राधिकारी भाटपार रानी अंशुमान श्रीवास्तव ने बताया कि जिले में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी पर रोक लगाने के लिए लगातार अभियान चलाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि नशे के कारोबार में शामिल लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है और आगे भी ऐसे अभियान जारी रहेंगे।
