Deoria News: चेहरे पर उदासी, आंख में आंसू साथ न्याय की उम्मीद लेकर ये बुजुर्ग दंपत्ति पिछले 20 सालों से SDM कोर्ट का चक्कर लगा रहे हैं। लेकिन आज तक इन्हे न्याय नहीं मिल पाया। इन 20 सालों में कितने SDM, कितने DM और ना जाने कितने अधिकारी आये और चले गए होंगे लेकिन इस बुजुर्ग दंपत्ति को न्याय फिर भी नहीं मिला। थक हारकर बुजुर्ग दंपत्ति ने न्याय की उम्मीद लिए देवरिया की डीएम दिव्या मित्तल के पास पहुंचे।
मामला देवरिया जिले के सदर ब्लाक के ग्राम परसिया अहीर का है। बुजुर्ग दंपति अपने जमीन के लिए लगभग 20 सालों से एसडीएम कोर्ट का चक्कर काट रहे हैं। जब कही से नये की उम्मीद नहीं दिखी तो बुज़र्ड दंपत्ति थक हार कर डीएम दिव्या मित्तल से न्याय के गुहार लगाई।
ये भी पढ़ें: Arkestra Viral Girl: आर्केस्ट्रा के वायरल गर्ल आरती ने मनीष कश्यप को खूब लताड़ा
बुजुर्ग दंपति ने डीएम दफ्तर पहुंचकर आंख में आंसू लिए जमीन पर बैठकर मीडिया से अपनी आपबीती बताई। बुजुर्ग मुन्नी लाल ने कहा कि साहब हम अपने ही खुद के जमीन के लिए 20 सालो से एसडीएम कोर्ट का चक्कर काट रहे है अभी तक कोई फैसला नहीं आया है। अब अपने जीवन के अंतिम सांस में बस एक उम्मीद बचा है अब तो कम से कम मुझे न्याय मिल जाए। अब इस उम्र में चला नहीं जाता है।
देखने की बात ये है कि 20 सालों के बाद इनको न्याय मिलता है या नहीं। लेकिन जाते-जाते एक सवाल फिर भी रह जाता है कि जिले के हर तहसील में समाधान दिवस का आयोजन होता है तो इन बुजुर्गों को पिछले 20 सालों से न्याय क्यों नहीं मिला या फिर अधिकारीयों कि तरफ से सिर्फ दिखावा किया जा रहा है।