Deoria News

Deoria News: देवरिया जिले के रामपुर कारखाना थाना क्षेत्र में एक ऐसी घटना सामने आई है जिसे सुनने के बाद हर कोई चौक गया. ये कहानी कोई किसी फिल्म से कम नहीं है. दरअसल, अजय देवगन ऐश्वर्या राय और सलमान खान स्टारर फिम हम दिल दे चुके जैसी कहानी है.

जिले के रामपुर कारखाना थाना क्षेत्र के एक गांव की युवती का विवाह 24 जून को कुशीनगर जिले के एक युवक के साथ हिन्दू रीती-रिवाज से हुआ था. शादी से पहले ही युवती का गांव के ही एक युवक से प्रेम प्रसंग था. शादी के महज 10 दिन बाद युवती भतीजे के बर्थडे होने की बात कहकर घर से मायके के लिए निकली थी लेकिन अपने घर ना जाकर वो अपने प्रेमी के घर पहुँच गई. दो दिन पहले ही ससुराल वालों ने मायके वालों से युवती के घर पहुंचने की बात पूछी. इतना सुनते ही मायके वालों के होश उड़ गए.

ये भी पढ़िए: उत्तर भारत में भारी बारिश के कारण करीब 28 लोगों की मौत, Himachal सबसे ज्यादा प्रभावित

उसके बाद ससुराल वाले और मायके वालों ने उसकी तलाश शुरू कर दी. काफी खोजबीन के बाद जब युवती का पता नहीं चला तो परिजनों ने रामपुर कारखाना थाने में पुलिस को जाकर सूचना दी. पुलिस युवती की तलाश करते हुए प्रेमी के घर पहुँच गई. पूछ-ताछ में पहले तो वह इंकार करता रहा लेकिन जब कड़ाई से पूछ-ताछ की गई तो उसने युवती के घर में होने की बात स्वीकार कर ली.

महिला पुलिस की मदद से पुलिस ने युवती को बरामद कर लिया और प्रेमी और युवती को थाने ले आई. आधी रात तक चली पंचायत के बाद भी लड़की अपने घर वापस जाने को राजी नहीं हुई. युवती के जिद्द के बाद पति ने अपनी पत्नी का उसके प्रेमी से विवाह करने का फैसला किया है.

मायके और ससुराल पक्ष के लोगों की मौजूदगी में प्रेमी और नव विवाहिता ने एक दूसरे का हाथ थाम लिया। पुलिस ने दोनों को कोर्ट मैरिज करने की बात पर साथ जाने दिया। इसके बाद मायके और ससुराल पक्ष के लोग लिखित समझौता कर घर वापस हो गए।

ये भी पढ़िए: Hindustani युवक के प्यार में भारत आई Pakistani महिला को मिली जमानत, बोली- “मैं अब भारतीय हूं”

प्रभारी निरीक्षक नरेंद्र प्रताप राय ने कहा कि युवती के मायके और ससुराल पक्ष के लोगों ने आपस में समझौता कर लिया है। युवक और नवविवाहित को अब कोर्ट मैरिज करने के बाद इसका प्रमाण पत्र थाने में जमा करने को कहा गया है।

ये घटना पूरे इलाके में चर्चा का विषय बना हुआ है. इस मामले के सामने आने के बाद आस-पड़ोस के लोग इस घटना को “हम दिल दे चुके सनम” से जोड़ रहे हैं. इस फिल्म में अजय देवगन जैसे अपनी पत्नी को उसके प्रेमी से मिलवाता है वैसे ही इस युवक ने भी अपनी पत्नी की शादी उसके प्रेमी से करवा दिया.

हालाँकि इस फिल्म में ऐश्वर्या राय सलमान खान से शादी ना करके वापस अपने पति अजय देवगन के पास लौट आती है लेकिन इस कहानी में ऐसा नहीं है. इसमें लड़की अपने प्रेमी के साथ जाती तो है लेकिन वापस नहीं आती है. Deoria News

By Javed

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

कलयुग के 11 कड़वें सच.! जिसे आपको जरूर जानना चाहिए मुंबई की हसीना तारा ढिल्लों ने पाकिस्तानी अंकल से किया निकाह बॉलीवुड एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया की बढ़ी मुश्किलें, एड के रडार पर एक्ट्रेस राकुलप्रीत सिंह को लेकर बुरी ख़बर, वर्कआउट के दौरान हुआ हादसा इस खूबसूरत एक्ट्रेस का प्राइवेट वीडियो हुआ लीक, ट्रोलर्स को दिया करारा जवाब