Deoria News: मकान से दुर्गंध आने पर हुआ बड़ा खुलासा, 36 वर्षीय युवक का फंदे से लटका मिला शव: कोतवाली क्षेत्र के पिड़रा वार्ड नंबर 9 में सोमवार को उस समय हड़कंप मच गया जब एक मकान से तेज दुर्गंध आने लगी। पड़ोसियों ने तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही कोतवाल विनोद कुमार सिंह पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे।
दरवाजा तोड़कर मिला शव
पुलिस ने जब मकान का दरवाजा तोड़ा तो अंदर का नजारा देख लोग सन्न रह गए। 36 वर्षीय दीपक वर्मा का शव फंदे से लटका हुआ मिला। मकान के अंदर शव सड़ी-गली अवस्था में था, जिससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि मौत को हुए दो दिन से ज्यादा हो चुके थे।
अकेले रहता था मृतक
स्थानीय लोगों ने बताया कि दीपक इस मकान में अकेले रहता था। मकान पिछले दो दिनों से बंद था, जिस कारण किसी को अंदर की स्थिति का अंदाजा नहीं था।
ये भी पढ़ें: Deoria: प्राइवेट अस्पताल में नवजात की मौत, अवैध प्राइवेट अस्पताल सील
परिवार ने बताई नशे की लत की बात
मृतक की बहन ने पुलिस को बताया कि दीपक नशे का आदी था। परिवार ने कई बार उसकी लत छुड़ाने की कोशिश की, लेकिन वह सफल नहीं हो सके। धीरे-धीरे उसकी हरकतों से परेशान होकर परिवार ने उससे दूरी बना ली और उसका बातचीत का सिलसिला भी टूट गया।
प्रथम दृष्टया आत्महत्या का मामला
कोतवाल विनोद कुमार सिंह ने बताया कि प्रारंभिक जांच में मामला आत्महत्या का लग रहा है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों की पुष्टि हो सकेगी।
स्थानीय लोगों में सनसनी
घटना की जानकारी मिलते ही पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई। लोग घटना स्थल पर जमा हो गए और पुलिस जांच की जानकारी लेने लगे।
