Deoria News: उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने है ,यहाँ बरियारपुर थाना क्षेत्र के गौर कोठी गोसाई टोला मे दो बच्चियों के कम्बाइन के चपेट में आने से मौत हो गई। इस घटना के बाद गांव में हंगामा मच गया। दरअसल, पूरा मामला बरियापुर थाना क्षेत्र के गौर कोठी गांव का है जहाँ बृहस्पतिवार को धान के फसल की कटाई करते समय दो बच्चियों की कंबाइन मशीन से कटकर मौत हो गई। घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने जमकर हंगामा किया। चालक कंबाइन छोड़कर फरार हो गया। मौके पर एसडीएम और सीओ पहुंचे और मामले की छन बिन करने लगे।
ये भी पढ़े: Environment: पर्यावरण को बचाने के लिए पंचामृत मंत्र

बरियापुर थाना क्षेत्र के गौरी कोठी के गोसाई टोला के रहने वाले अंगद गिरि की पत्नी अपनी चार साल की बेटी जिया और रिश्तेदारी में आई कुशीनगर के रामाभार गांव के रहने वाले करिश्मा सात वर्ष को लेकर धान के फसल की कटाई करवाने के लिए खेत में गई थीं। इस दौरान वह कंबाइन का इंतजार कर रही थीं, तभी समूह के किसी कार्यवश दोनों बच्चियों को खेत में सुलाकर घर चली गईं। कुछ देर बाद कंबाइन मशीन लेकर चालक पहुंचा और अंगद गिरि के खेत में धान की कटाई करने लगा। इसी दौरान खेत में सो रही दोनों बालिकाएं कंबाइन की चपेट में आ गई, जिससे दोनों की मेक पर ही मौत हो गई।
ये भी पढ़े: Barhaj: एक सप्ताह बाद कांस्टेबल अजय सिंह की इलाज के दौरान मौत

इस घटना पर जब चालक की नजर पड़ी तो उसके होश उड़ गए। उसके बाद चालक कम्बाइन मशीन को वही छोड़कर भागने लगा। बगल के खेत में मौजूद लोग मौके पर पहुंच गए। घटना के बारे में जानकारी जब ग्रामीणों को हुई तो काफी संख्या में लोग मौके पर पहुंच गए। लोगों ने हंगाम शुरू कर दिया। सीओ देवआंनद ने बताया कि दोनों की मौत मशीन के चपेट में आने से हुई है।