देवरिया/रामपुर कारखाना: अभी तक अपने लड़कियों की अश्लील तश्वीरें वायरल करने की ब्लैकमेलिंग सुनी होगी, लेकिन उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले से एक दिलचस्प मामला सामने आया है, जहाँ युवक के आपत्तिजनक वीडियो के बदले 25 हजार रुपये की मांग कर रहे है। जनपद के रामपुर कारखाना थाना क्षेत्र से ब्लैकमेलिंग का मामला सामने आया है। जहाँ एक गांव में एक बेरोजगार युवक से विदेश भेजने के नाम पर और मेडिकल (Medical Checkup) कराने के बहाने एक व्यक्ति ने उसका नग्न वीडियो मांग लिया। वीडियो मिलने के बाद उसने युवक को ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया। पीड़ित ने थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।
ये भी पढ़िए: दिल्ली: मोमोज ‘Momos’ खाने से एक व्यक्ति की मौत, एम्स ने जारी की चेतावनी
मिली जानकारी के मुताबिक, रामपुर कारखाना थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी युवक को 9 जून की शाम मोबाइल से एक कॉल आया। कॉल करने वाले ने उसे विदेश भेजने का झांसा दिया। उसने युवक से मेडिकल चेकअप (Medical Checkup) की बहानेबाजी कर उसका नग्न वीडियो मांग लिया। युवक झांसे में आकर अपना वीडियो बनाकर उसके व्हॉट्सएप पर भेज दिया।
10 जून को युवक के पास एक दूसरे अज्ञात नंबर से कॉल आया। फोन करने वाले ने उसका नग्न वीडियो यूट्यूब और फेसबुक पर अपलोड करने की धमकी दी। जिससे युवक दर गया। शाम को उसने दोबारा फोन कर युवक से 25 हजार रुपये की मांग की और रुपये नहीं देने पर सोशल मीडिया पर वीडियो अपलोड करने की धमकी देने लगा। उसने युवक से वीडियो डिलीट करने के लिए काफी मिन्नतें की लेकिन वह नहीं माना और 25 हजार रुपये की मांग करता रहा।
ये भी पढ़िए: Deoria Crime: चेरो चौराहा पर आर्केस्ट्रा संचालक के हत्या की आशंका, खून से सना मिला फरसा व चाकू
इससे परेशान युवक ने यह बात अपने दोस्तों को बताई और रविवार को तना रामपुर कारखाना में झांसा देने वालों के खिलाफ लिखित तहरीर दी और कार्यवाई करने की मांग की। थानाध्यक्ष महेंद्र कुमार चतुर्वेदी ने कहा कि मामला संज्ञान में है। आरोपियों की जानकारी निकाल कर मामले की छानबीन कराई जाएगी।