उत्तर प्रदेश के देवरिया (Deoria) जिले के देवरहा महर्षि देवरहा बाबा स्वायत्तशासी मेडिकल कॉलेज में भर्ती एक मरीज ने तीसरी मंजिल से छलांग लगा दी। ज्यादा ऊंचाई से गिराने के कारन उसकी मौके पर ही मौत हो गई। मरीज की मौत के बाद हरकत में आई अस्पताल प्रशासन ने मामले की जाँच शुरू कर दी है।
यह भी पढ़े: Deoria: नशे में धुत दो भाइयों की झगड़े में बड़े भाई की मौत, पुलिस ने छोटे भाई को लिया हिरासत में
तो चलिए जानते है क्या है पूरा मामला?
जिले के बरडीहा तिवारी गांव के रहने वाले 32 वर्षीय सतेंद्र कुमार गौतम के पैर में फ्रेक्चर हो गया था जिसके इलाज के लिए पिछले दिनों वो मडिकल कॉलेज में भर्ती हुआ था। उसके पैर में प्लास्टर लगा हुआ है और इलाज चल रहा था। बुधवार को लगभग 11 बजे तीसरी मंजिल पर स्थित बेड से अचानक उठकर खिड़की से छलांग लगा दी। ज्यादा ऊंचाई से गिराने की वजह से उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
यह भी पढ़े: Deoria News: सगाई के एक सप्ताह बाद दूल्हे ने किया शादी से इंकार
उसी वार्ड में भर्ती मरीजों ने बताया कि युवक बेड से अचानक उठा जब तक लोग कुछ समझ पाते उससे पहले ही उसने खिड़की से छलांग लगा दी। हालाँकि युवक ने ऐसी खौफनाक कदम क्यों उठाई ये अभी साफ़ नहीं हो पाया है। इस घटना ने मेडिकल कॉलेज कि सुरक्षा की सारे पोल खोद दी है। सीएमएस डॉ एच के मिश्रा ने बताया कि घटना दुर्भाग्यपूर्ण है। मामले की जांच कराई जाएगी। जो दोषी पाया जाएगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।