Deoria PoliceDeoria Police

Deoria Police: मंगलवार को प्रभारी एसओजी व प्रभारी निरीक्षक कोतवाली ने मुखबिर की सूचना पर आर0टी0ओ0 ऑफिस के पास चोरी की 1 स्कार्पियो वाहन के साथ 3 अभियुक्तों क्रमशः राजन कुमार सिंह पुत्र राजेश सिंह निवासी-मजीरवॉ कला थाना फुलवरिया जनपद गोपालगंज (बिहार), सचिन कुमार पुत्र विद्यालाल प्रसाद निवासी-बरहन थाना मुफसिल जनपद गोपालगंज (बिहार), रोहित वर्मा उर्फ अजय पुत्र प्रेमचन्द्र वर्मा निवासी-37/07 कांशीराम आवास निकट शर्मा ढ़ाबा थाना कोतवाली जनपद देवरिया को गिरफ्तार किया गया।

ये भी पढ़े: Throwing Flesh: मंदिर में माँस फेंकवा कर दंगा कराने की साज़िश रचने वाला गिरफ़्तार

पुलिस टीम द्वारा अभियुक्तों से वाहन के संबन्ध में कड़ाई से पूॅछ-तॉछ करने पर उनके द्वारा बताया गया कि उक्त वाहन को उनके द्वारा दिनांक 14.07.2022 को बिहार राज्य के जनपद पटना स्थित बिहटा से चोरी किया गया था, जिसे आज वह देवरिया बनवाने के लिए लाये थे। अभियुक्तों के पास से कुल 58 हजार रूपये बरामद हुए, जिसके संबन्ध में उनके द्वारा बताया गया कि हम लोगों द्वारा चोरी के वाहन आदि को बेचकर जो रूपये बचे थे वह हम लोगों के पास से बरामद हुए हैं। उक्त वाहन के चोरी के संबन्ध में जांच से पाया गया कि चोरी के संबन्ध में पटना (बिहार) के थाना बिहटा पर मु0अ0सं0-658/2022 धारा-379 भादंसं का अभियोग पंजीकृत है। पुलिस टीम द्वारा अभियुक्तों को गिरफ्तार करते हुए चोरी के वाहन को कब्जे में लेकर नियमानुसार विधिक कार्यवाही की गई।

By Javed

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

दूध उबालते है तो बर्तन से बाहर गिर जाता है, जबकि पानी नहीं गिरता है प्रेमिका की सलाह पर महाकुंभ में किया ये काम, 5 दिन में कमाया 40 हजार बिना बालाें के भी महिला सुंदर दिख सकती हैं, नीहर सचदेवा ने साबित कर दिया कुम्भ में तेज़ी से वायरल हो रही खूबसूरत साध्वी, शोहरत बनीं सनातनी शिष्या सर्दियों में वजन कम करने के लिए 5 खाद्य पदार्थ, तेज़ी से घटेगा वजन