Deoria: देवरिया के सलेमपुर उपनगर में स्थित सृष्टि चाइल्ड केयर अस्पताल में लापरवाही के कारण नवजात शिशु की मौत हो गई। वहीं, प्रसूता की हालत भी गंभीर बनी हुई है। मामला गुरुवार को सामने आया, जब परिजनों ने अस्पताल प्रशासन पर उपचार के लिए अवैध रूप से पैसों की मांग और बिना पंजीकरण अस्पताल चलाने का आरोप लगाया।
नवजात की मौत और प्रसूता की बिगड़ती हालत
निजामाबाद निवासी अजमेरी देवी को बुधवार को प्रसव पीड़ा के बाद आशा कार्यकर्ता सीएचसी से इस प्राइवेट अस्पताल लेकर आई थीं। यहां नॉर्मल डिलीवरी के बाद नवजात को ऑक्सीजन सपोर्ट नहीं मिल पाया, जिससे उसकी मौत हो गई।
अगले दिन गुरुवार को प्रसूता की हालत बिगड़ गई और अत्यधिक रक्तस्राव शुरू हो गया। परिवार ने इलाज की गुहार लगाई, लेकिन अस्पताल प्रबंधन ने इलाज के लिए हजारों रुपये की मांग की।
ये भी पढ़ें: Salempur: चेरो की टीम को हराकर सोनबरसा टीम बनी कबड्डी चैंपियन, राजू भाई ने किया था रात्री कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन
इलाज के अभाव में मरीज को बाहर निकाला
परिजन करीब 10 घंटे तक पैसों की व्यवस्था नहीं कर पाए। इस बीच अस्पताल ने गंभीर हालत में महिला को अस्पताल से बाहर निकाल दिया। परिजन उसे सीएचसी ले गए, जहां से उसे बीआरडी मेडिकल कॉलेज, गोरखपुर रेफर कर दिया गया।
अस्पताल पर कार्रवाई, सील की गई बिल्डिंग
सीएचसी अधीक्षक डॉ. अतुल कुमार ने स्वास्थ्य विभाग की टीम के साथ अस्पताल का निरीक्षण किया। जांच में अस्पताल के पास पंजीकरण के कागजात नहीं मिले। इस पर स्वास्थ्य विभाग ने शुक्रवार दोपहर अस्पताल को सील कर दिया और वहां भर्ती सभी मरीजों को सीएचसी में शिफ्ट कर दिया गया।
अधिकारियों का बयान
स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों का कहना है कि बिना पंजीकरण अस्पताल चलाना अपराध है। दोषियों पर जल्द ही कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
