उत्तर प्रदेश के Deoria जिले में बुधवार सुबह एक मर्मांतक घटना घटी, जिसने पूरे गांव को शोक में डुबो दिया। बरियारपुर थाना क्षेत्र के करौदी गांव में छह वर्षीय शनि गौड़ की सर्पदंश से मौत हो गई। मासूम शनि चंदन गौड़ का बेटा था और इस समय घर में सो रहा था।
सोते समय सांप ने काटा
परिजनों के अनुसार, शनि रोज़ की तरह सुबह घर के अंदर सो रहा था। तभी एक जहरीले सांप ने उसे सोते समय काट लिया। जब बच्चे की हालत बिगड़ने लगी, तो परिजनों को शक हुआ और उन्होंने तुरंत उसे देवरहा बाबा मेडिकल कॉलेज पहुँचाया।
डॉक्टरों ने मृत घोषित किया
अस्पताल पहुँचने पर डॉक्टरों ने शनि को मृत घोषित कर दिया। डॉक्टरों की यह सूचना सुनते ही परिवार के ऊपर गम का पहाड़ टूट पड़ा। मासूम की अचानक मौत ने पूरे घर को स्तब्ध कर दिया।
ये भी पढ़ें: Deoria Hadsa: देवरिया में पेड़ गिरने से दर्दनाक हादसा, दो लोगों की मौत
झाड़-फूंक का भी लिया सहारा
डॉक्टरों से उम्मीद टूटने के बाद भी परिजनों ने हार नहीं मानी। वे बच्चे को लेकर अमवा स्थित सती माई स्थान गए, जहाँ उन्होंने पारंपरिक झाड़-फूंक का सहारा लिया। लेकिन वहां से भी उन्हें कोई राहत नहीं मिली और बच्चे की जान नहीं बच सकी।
गांव में छाया मातम
इस दर्दनाक घटना से पूरा करौदी गांव शोक में डूब गया है। स्थानीय लोग लगातार परिवार के पास पहुंचकर सांत्वना दे रहे हैं। शनि की मासूमियत और अचानक हुई मौत ने सभी को भावुक कर दिया है।
प्रशासन से नहीं मिली कोई मदद
अब तक की जानकारी में इस बात का जिक्र नहीं है कि प्रशासन या स्वास्थ्य विभाग की ओर से कोई मदद पहुंचाई गई हो। ग्रामीणों ने प्रशासन से सर्पदंश जैसी घटनाओं से बचाव और तुरंत इलाज की सुविधाओं को सुदृढ़ करने की मांग की है।
