देवरिया: 19 जनवरी को रूद्रपुर मोड़ पर लक्ष्मी नारायण मन्दिर के पास सूरज वर्मा की दूकान गीता ज्वैलर्स में अज्ञात अभियुक्तों के द्वारा लूट की घटना को अंजाम दिया गया था, जिसके संबन्ध में देवरिया पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर अभियुक्तों की गिफ्तारी के लिए अपर पुलिस अधीक्षक देवरिया राजेश कुमार सोनकर के निगरानी में एवं नगर क्षेत्राधिकारी श्रीयश त्रिपाठी के नेतृत्व में प्रभारी एसओजी व प्रभारी निरीक्षक कोतवाली ने मुखबिर की सूचना पर कतरारी चौराहे के पास से सूरज वर्मा पुत्र मुन्ना एवं उसके भाई अजय वर्मा को हिरासत में लिया।
सीसीटीवी फुटेज आदि के आधार पर कड़ाई से पूॅछ-तॉछ करने पर उनके द्वारा बताया गया कि हम दोनो भाइयों के ऊपर कर्ज काफी हो गया था तथा कर्जदारों द्वारा रूपये मांगने से परेशान होकर हम दोनों भाइयों ने अपने मित्र शुभम उर्फ चन्द्रशेखर के साथ मिलकर अपने सोने की दुकान में लूट की घटना किये जाने की योजना बनाई। योजना के तहत शुभम अपनी अपाची मोटरसाइकिल से 19 जनवरी को मेरी दुकान पर आया तथा उसके द्वारा पिस्टल दिखाने पर मेरे द्वारा सारे जेवरात बोरे में भर कर उसे दे दिया गया।
उसके बाद मेरे व मेरे भाई द्वारा जिससे रूपये उधार लिये गये थे उन्हें फोन कर के बताये कि दुकान में लूट हो गयी है। जिसके बाद पुलिस को सूचना दिया गया। हम लोग अपने खर्चे के लिए शुभम से कुछ जेवरात लेकर आये हैं। पुलिस टीम द्वारा दोनों भाइयों के पास से करीब 50 हजार रूपये के जेवरात बरामद हुए। उनकी निशानदेही पर अभियुक्त शुभम को उसके घर ग्राम गुदरी से गिरफ्तार करते हुए घटना में प्रयुक्त कीजाने वाली अपाची मोटरसाइकिल एवं पिस्टल के साथ 2 जिंदा कारतूस बरामद किया गया।
अभियुक्त द्वारा लूट के जेवरात जो अपने घर में छिपाकर रखा था पुलिस टीम द्वारा उसे भी बरामद किया गया। पुलिस टीम द्वारा बरामद लूट के जेवरात, घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल, पिस्टल व कारतूस को कब्जे में लेते हुए अभियुक्तों को गिरफ्तार कर नियमानुसार विधिक कार्यवाही की जा रही है।
आपको बतादें की पुलिस टीम के उत्साहवर्धन के लिए अपर पुलिस महानिदेशक गोरखपुर जोन के द्वारा 25,000/-रूपये, पुलिस उप महानिरीक्षक गोरखपुर परिक्षेत्र गोरखपुर द्वारा 20,000/-रूपये एवं पुलिस अधीक्षक देवरिया के द्वारा 15,000/-रूपये से पुरस्कृत किये जाने की घोषणा की गयी।