Site icon Sachchai Bharat Ki

देवरिया: अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर जनपद में विभिन्न कार्यक्रम होंगे आयोजित

देवरिया: जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन ने बताया है कि मिशन शक्ति के अंतर्गत 8 मार्च को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर जनपद में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे, जिसके लिए मुख्य चिकित्सा अधिकारी, जिला विद्यालय निरीक्षक, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी, जिला परिवीक्षा अधिकारी, उपयुक्त स्वतः रोजगार तथा जिला सूचना अधिकारी को नोडल अधिकारी नामित किया गया है।

ये भी पढ़िए: देवरिया: बरहज सरयू में कूदने जा रहे प्रेमी युगल को लोगों बचाया

जिलाधिकारी ने बताया है कि अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर मेगा ईवेन्ट अनंता के माध्यम से समाज में बदलाव के लिए प्रयासरत, महिलाओं जैसे ऐन्टेरप्रेन्योरर/ उद्यमी, चेंज ऐजेंट्स, सामजसेवी अथवा समाज की रुढ़ियों/ पूर्वाग्रहों से संघर्ष कर आगे सफल जीवनयापन करने वाली महिलाओं की प्रेरक कहानियों को जनपद स्तर पर विभिन्न माध्यमों जैसे टी.वी., रेडियो, एफ.एम.. कम्यूनिटी रेडियो, टाक शो, गोष्ठियों, अखबार आदि के माध्यम से जन-जन से पहचान देना। जनपद स्तर पर कार्यक्रम का आयोजन कर ग्रामीण तथा शहरी क्षेत्रों की ऐसी महिलाओं को वन स्टाफ सेंटर देवरिया में सम्मानित किया जाएगा ।

Exit mobile version