देवरिया: जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन ने विकास भवन के गांधी सभागार में राष्ट्रीय आजीविका मिशन की समीक्षा के दौरान समूह गठन के निर्धारित लक्ष्यों की पूर्ति प्रत्येक दशा में 15 अक्टूबर तक पूर्ण किए जाने के निर्देश दिए है। उन्होने भाटपाररानी की प्रगति असन्तोषजनक पाए जाने पर इस कार्य में एडीओ आईएसबी की अनभिज्ञता जाहिर होने पर उन्हे बर्खास्तगी की कार्यवाही किए जाने का निर्देश मुख्य विकास अधिकारी को दिया है।

उन्होने कहा है कि राष्ट्रीय आजीविका मिशन के कार्यो में बेहतर प्रगति सुनिश्चित हो, अधिक से अधिक समूह का गठन किए जाने के साथ ही महिलाओं को आत्मनिर्भर व स्वालम्बित किए जाने के लिए
उन्हे समूहों से जोडें जाए।
जिलाधिकारी ने समीक्षा में भाटपाररानी, भलुअनी, देसही देवरिया, गौरी बाजार विकास खण्डों में एनआरएलएम की प्रगति सन्तोषजनक नही पाए जाने पर नाराजगी व्यक्ति की। प्रत्येक दिन के डाटा का अनुश्रवण किए जाने का निर्देश दिया। उन्होने कहा कि ऐसे कर्मी जिनमें सुधार न आए तो उन्हे आरोप पत्र निर्गत करने की कार्यवाही की जाए।

उन्होने विद्युत वसूली/बिलिंग कार्य में स्वयं सहायता समूह की महिलाओं का कलस्टर तैयार किए जाने, सामुदायिक शौचालय के रख-रखाव में स्वयं सहातया समूह की महिलाओं की भागीदारी लिए जाने पर बल देते हुए कहा कि 18 अक्टूबर से संचालित संचारी रोग नियंत्रण अभियान के तृतीय चरण के तहत सामुदायिक शौचालयों की सफाई सुनिश्चित कराए जाने के साथ ही गांव में साफ-सफाई एवं खुले में शौच न हो इस पर प्रभावी रुप से रोकथाम रखी जाए।


जिलाधिकारी ने यह भी कहा कि एनआरएलएम के तहत रैकिंग प्रभावित न हो इस पर भी ध्यान देने की जरुरत है। साथ ही ब्लाक स्तर पर भी रैंकिंग निर्धारित की जाये जिससे कि अच्छा कार्य करने वाले ब्लाकों का मूल्यांकन वास्तविक रुप से हो सके। उन्होने डीसी एनआरएलएम को प्रत्येक सप्ताह कार्यो का अनुश्रवण किए जाने के साथ ही प्रभावी रुप से नियंत्रण रखे जाने का निर्देश दिया।


बैठक में मुख्य विकास अधिकारी रवींद्र कुमार ने विकास खण्डवार एडीओ आईएसबी, बीएमएम से कार्य प्रगतियों की बिन्दुवार जानकारी किए एवं उन्हे कार्यो में सुधार लाए जाने के लिए आगाह भी किया। इस दौरान डीसी एनआरएलएम विजय शंकर राय ने कार्य प्रगतियों को प्रस्तुत किया।

By Javed

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

पति से तलाक के बाद बेटी की परवरिश के लिए दर-दर भटक रही ये एक्ट्रेस गोविंदा की भांजी आरती सिंह का शादी के 4 महीने बाद होगा तलाक ? डार्क सर्कल को करें बाय, बस अपनाएं ये घरेलु उपाय अपनी बोल्ड लुक की वजह से बदनाम है ये मुस्लिम एक्ट्रेस, क्रिश्चियन से की शादी बहुत खास है पांडवों से जुड़ी इस शिव मंदिर का इतिहास