Election Result 2023: विधान सभा चुनाव की जब बात कआती है तो सभी प्रदेश काफी एक्टिव नजर आते है। ये वही समय होता है जब असल में ये पता चलता है कि राज्य में कौन, किसे आगे। नॉर्थ ईस्ट राज्य की बात करें तो अभी नगालैंड, मेघालय, त्रिपुरा में विधानसभा चुनाव हो रहें है। आज यानी 3 मार्च को आना है।
ये भी पढ़े: Dhirendra Shastri Brother Arrested: तमंचे की नोंक पर किया हंगामा, वीडियो हुआ वायरल
बता दें, मेघालय में 13 मतगणना केंद्रों पर काउंटिंग हो रही है। यहां 60 सीटों पर बीजेपी चुनाव लड़ रही हैवोटों की गिनती के लिए 27 ऑब्जर्वर नियुक्त किए गए हैं। वहीं, नगालैंड में मतगणना 16 केंद्रों पर हो रही है। सुरक्षा के लिए यहां 15 हजार से ज्यादा सुरक्षा बल तैनात किए गए हैं। नगालैंड में भी वोटों की गिनती के लिए खास तैयारियां हैं। काउंटिंग सेंटर्स के बाहर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये हैं। अगरतला में धारा 144 लागू भी है।
ये भी पढ़े: Uttar Pradesh Weather: मौसम विभाग ने जताई चिंता, जानें क्या रहेंगा मार्च का हाल
चुनाव की अभी तक की कहानी
नतीजों की बात करें तो मेघालय में कुल 59 सीटों में से 8 बीजेपी, 6 कांग्रेस, 25 एनपीपी, 12 टीएमसी, 8 अन्य के खाते में है। वही बात त्रिपुरा की करें तो बीजेपी+ 28 सीटों से आगे चल रही है। लेफ्ट 19 सीटों पर है, टिप्रा के 12 सीटें मिलती दिख रही है। सबसे अनुठा समीकरण नगालैंड में देखने को मिला है, जहां बीजेपी+ 43 सीटों से बहुमत को पा चुकी है। कांग्रेस 1, एनपीएफ 2, एनपीसी 5 और 8 अन्य के खाते में है। अब देखना होगा की किस राज्य में किसकी सत्ता।
ये भी पढ़े: Bihar-Tamil Nadu: बिहारी मजदूरों पर तालिबानी जैसा अत्याचार, लगाई पीए्म-सीएम से मदद की गुहार