Electrocution ,Kota Tragedy, Shiv Baraat, Child Safety, Accident, Emergency Response, Electric Shock, Medical Treatment

Electrocution in Kota: राजस्थान के कोटा में शिवरात्रि के जुलूस के दौरान एक बड़ी हादसा हो गया है।, बताया जा रहा कि इस हादसे में 14 बच्चे बिजली के करंट लगने से जुलस से गिर गए हैं। इस दुर्घटना के बाद, सभी बच्चों को MBS अस्पताल में भर्ती कराया गया है। शिवरात्रि के मौके पर निकले, शिव बारात में ये हादसा हुए। हालांकि, करंट लगने की घटना ने कोटा में दहशत का माहौल बना दिया है।

क्या है पूरी घटना

शिव बारात के जुलूस के दौरान हुए इस दुर्घटना के बाद 14 बच्चे प्रभावित हो गए। हादसे के तुरंत बाद सहायता के लिए MBS अस्पताल में ले जाया गया है। यह घटना कोटा के कुन्हाड़ी थर्मल चौराहे के पास दोपहर करीब 12:30 बजे हुई थी। इसमें इलाके में हड़कंप भी मच गया है और लोगों में हैरानी फैली है।

यह भी पढ़े: Haryana Paper Leak का मामला आया सामने, 33 केस दर्ज, 15 लोग हिरासत में

एमबीएस अस्पताल में हो रहा इलाज

हादसे में मौके पर मौजूद लोगों ने गंभीर रूप से प्रभावित हुए बच्चों को तुरंत एमबीएस अस्पताल लेकर पहुंचाया है, और डॉक्टर्स उनका इलाज जारी हैं। इस दुर्घटना के पीछे बिजली विभाग की लापरवाही की जानकारी सामने आ रही है और संबंधित अधिकारियों द्वारा छानबीन का प्रारंभ किया जा रहा है।

यह भी पढ़े: Sudha Murthy on Rajya Sabha: राज्यसभा सांसद बनाए जाने पर प्रधानमंत्री मोदी ने बधाई

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

कलयुग के 11 कड़वें सच.! जिसे आपको जरूर जानना चाहिए मुंबई की हसीना तारा ढिल्लों ने पाकिस्तानी अंकल से किया निकाह बॉलीवुड एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया की बढ़ी मुश्किलें, एड के रडार पर एक्ट्रेस राकुलप्रीत सिंह को लेकर बुरी ख़बर, वर्कआउट के दौरान हुआ हादसा इस खूबसूरत एक्ट्रेस का प्राइवेट वीडियो हुआ लीक, ट्रोलर्स को दिया करारा जवाब