Fact Check: इस वक़्त सोशल मीडिया और कई वेबसाइट पर एक ख़बर तेज़ी वायरल हो रही है जिसमे बताया जा रहा है कि मनोहर लाल धाकड़ के साथ हाईवे पर सेक्स करती हुई लड़की का नाम लुबना कुरैशी है। इस ख़बर के वायरल होते ही लोगों का ध्यान अपनी खिंचा और इस मामले में अटकलें भी तेज़ होने लगी।
हालाँकि फैक्ट चेक में ये स्पष्ट किया जा चूका है कि लुबना कुरैशी के सम्बन्ध में जो दावे किए जा रहे हैं वो पूरी तरह से गलत और भ्रामक है। सोशल मीडिया पर फैलाए जा रहे इस अफवाह के दावे तथ्यों पर आधारित नहीं है। इस पोस्ट में हम उन दावों कि पड़ताल करेंगे और सच्चाई सामने लाएंगे जिनके सच होने के दावे किये जा रहे हैं।
सबसे पहले किये गए दावे को देख लेते हैं।
नवनीत बाजपेई एक यूजर ने लिखा है- हाईवे धाकड़ कि हीरोइन आई सामने और बोली- मेरा जिश्म मैं सड़क पर धंधा करूँ या ओयो में ये फैसला मई करुँगी… तुम कौन होते हो फैसला करने वाले। हिजाब में ढकी ये खातून बेहद ओपन माइंडेड…इस पर आप लोग अपनी राय जरूर दें।

एक दूसरे यूजर राजपूत सविता सिंह ने लिखा है कि – पर्दानशी लुबना कुरैशी को बेपर्दा ना कर दूँ तो धाकड़ मेरा नाम नहीं।
मनोज सिंह नाम के एक युवक ने लिखा है- मेरा जिस्म मेरी मर्जी, धंधा करूँ या कुछ और तुझसे मतलब क्या है। लुबना कुरैशी हाईवे कि नकली हिरोइन।

वायरल दावे कि सच्चाई को विश्वशनीय जाँच संस्था (DFRAC.org) ने इस दावे को गलत और बेबुनियाद बताया है। इस मामले में झूठी खबर फैलाकर दोनों व्यक्तियों के छवि को ख़राब करने की कोशिश की जा रही है। इस भ्रामक दावे को बिना ठोस प्रमाण के फैलाये जा रहे हैं। DFRAC के अनुसार जिस वीडियो को वायरल किया जा रहा है वो वीडियो पाकिस्तान के लाहौर का है। 17 अगस्त 2023 को Duniya Mast नाम के यूट्यूब चैनल पर अपलोड किया गया था। इस वीडियो का टाइटल है “लाहौर के सडकों पर सरेआम वैश्यावृति ” एंकर के सवाल का जवाब देने के बजाय महिला ने विरोध में अपना कपडा उतार दिया।
सोशल मीडिया पर वायरल पोस्ट के स्क्रीन शॉट इस पोस्ट में दिखाया गया है। कई यूजर्स ने इस खबर को सच मान लिया है जबकि के लोगों को इस ख़बर पर अब भी यकीन नहीं है। कुछ लोगों ने इस खबर की फैक्ट चेक करने की मांग की है। ऐसा दावा किया जा रहा है की स्क्रीनशॉट में दिख रही महिला लुबना कुरैशी है हालाँकि ये दावा बिलकुल गलत है। जिस तश्वीर को लुबना कुरैशी की तश्वीर होने का दावा किया जा रहा है वो AI से बनाई हुई है।
कौन थी मनोहर लाल धाकड़ के साथ वो महिला ?
मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि मनोहरलाल धाकड़ के साथ दिख रही महिला एक सरकारी टीचर है। अपने ट्रांसफर के सिलसिले में महिला धाकड़ से मिली थी। पुलिस ने महिला सरकारी टीचर के खिलाफ भी मामला दर्ज किया है। हालाँकि महिला के बारे में इससे ज्यादा जानकारी नहीं मिल पाई है।
इस आर्टिकल को फैक्ट चेक और सच्चाई को लोगों के सामने लाने के उद्देश्य से लिखी गई है। आप भी वायरल अफवाहों पर ध्यान ना दें और सोशल मीडिया पर किसी भी सूचना को बिना जांचे-परखे शेयर ना करें।
